नोएडा (उप्र), 29 मई (भाषा) नोएडा पुलिस ने बुधवार रात को मुठभेड़ के बाद दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बदमाशों के पास से हथियार, कारतूस और मोटरसाइकिल जब्त की है।
पुलिस उपायुक्त जोन द्वितीय शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि थाना फेज-दो की पुलिस ने बुधवार रात को सेक्टर 81 के पास जांच के दौरान दो संदिग्ध लोगों को बाइक से आते देखा। पुलिस ने जब उन्हें रुकने का इशारा किया तो वे भागने लगे।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने पीछा करके उन्हें घेर लिया। अपने आप को पुलिस से घिरा हुआ देख बदमाशों ने पुलिस पर गोली चलाई, जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोलीबारी की, जिसमें मुकेश (39) नामक एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। मुकेश मथुरा जिले का निवासी है।
पुलिस उपायुक्त ने बताया कि इस दौरान मुकेश का साथी पीतम (24) वहां से भाग निकला लेकिन पुलिस ने उसका पीछा कर उसे भी धर दबोचा। पीतम हरियाणा के पलवल का रहने वाला है।
उन्होंने बताया कि बदमाशों के पास से पुलिस ने चोरी की एक मोटरसाइकिल, एक देसी तमंचा और एक अवैध चाकू बरामद की है। उन्होंने बताया कि विभिन्न अपराधों के लिए मुकेश पर 10 मामले जबकि प्रीतम पर चार मामले दर्ज हैं।
भाषा सं मनीषा सुरभि
सुरभि