26.7 C
Jaipur
Friday, July 11, 2025

गोवा: कैसीनो में कुख्यात बदमाश ने दो गार्डों पर हमला किया, एक की मौत

Newsगोवा: कैसीनो में कुख्यात बदमाश ने दो गार्डों पर हमला किया, एक की मौत

पणजी, 29 मई (भाषा) गोवा के पणजी में एक कैसीनो में दो सुरक्षा गार्डों पर हमला करने के आरोप में पुलिस ने बृहस्पतिवार को हैदराबाद के रहने वाले 25 वर्षीय एक कुख्यात बदमाश को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि हमले में एक गार्ड की मौत हो गई।

पुलिस अधीक्षक (उत्तर) राहुल गुप्ता ने संवाददाताओं को बताया कि घटना बुधवार देर रात कहासुनी के बाद हुई, जिसके बाद आरोपी अब्दुल अल्ताफ ने बृहस्पतिवार तड़के गोवा से भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उसे दक्षिण गोवा के डाबोलिम हवाई अड्डे पर पकड़ लिया।

उन्होंने बताया कि फोरेंसिक विशेषज्ञों की एक टीम ने घटनास्थल से सबूत जुटाएं हैं।

पणजी थाने को बुधवार देर रात तीन बजकर 10 मिनट पर कैम्पल के कैसीनो ‘कार्निवल’ में हमले की घटना के बारे में सूचना मिली।

गुप्ता ने बताया, “कैसीनो में आए एक व्यक्ति ने जान से मारने के इरादे से लकड़ी के एक डंडे से कई सुरक्षा गार्डों पर हमला किया। आरोपी ने डंडे को कैसीनो की सीढ़ियों से ही निकाला था और डंडे के नीचे लोहे की कुछ चीज लगी हुई थी।”

उन्होंने बताया कि हमले में गंभीर रूप से घायल हुए मध्यप्रदेश के सतना के रहने वाले धीरू शर्मा (33) नाम के गार्ड ने यहां नजदीकी गोवा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में ले जाते समय दम तोड़ दिया।

अधिकारी ने बताया, “दक्षिण गोवा के शिरोडा निवासी सत्यम गांवकर (27) नाम के एक अन्य सुरक्षा गार्ड के सिर में चोट लगी है।”

उन्होंने बताया कि मामले की जांच करने और आरोपी का पता लगाने के लिए एक टीम गठित की गई।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी गिरफ्तारी से बचने के प्रयास में भाग रहा था लेकिन उसे डाबोलिम हवाई अड्डे की ओर जाते समय पकड़ लिया गया।

गुप्ता ने बताया, “पुलिस टीम ने हैदराबाद के चारमीनार में मिसरी गंज निवासी अब्दुल रऊफ के बेटे अब्दुल अल्ताफ को गिरफ्तार कर लिया।”

पुलिस के अनुसार, मामले की जांच और प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है।

अधिकारी ने बताया कि यह बात सामने आई है कि अब्दुल अल्ताफ एक कुख्यात बदमाश है, जिसका हैदराबाद के मैलारदेवपल्ली थाने में आपराधिक रिकॉर्ड है।

भाषा जितेंद्र नरेश

नरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles