29.4 C
Jaipur
Wednesday, August 20, 2025

कर्नाटक: सिद्धरमैया ने मंगलुरु में कानून-व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की

Newsकर्नाटक: सिद्धरमैया ने मंगलुरु में कानून-व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की

बेंगलुरु, 29 मई (भाषा) कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने मंगलुरु में एक मुस्लिम युवक की हत्या के बाद बृहस्पतिवार को कानून व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की और कहा कि क्षेत्र में सांप्रदायिक सद्भाव बहाल करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

बंतवाल में 27 मई को एक युवक की हत्या के बाद आक्रोश फैल गया था और इलाके में 30 मई तक निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है।

मुख्यमंत्री बृहस्पतिवार को कांग्रेस के विधान परिषद के सदस्य बीके हरिप्रसाद के आवास पर गए, जहां उन्होंने दक्षिण कन्नड़ जिले की मौजूदा स्थिति पर चर्चा की।

सिद्धरमैया ने हरिप्रसाद के घर जाने के बाद संवाददाताओं से कहा, “हमने मंगलुरु में मौजूदा स्थिति पर सामान्य चर्चा की। उस क्षेत्र में सांप्रदायिक सद्भाव होना चाहिए। हिंदुओं और मुसलमानों के बीच किसी प्रकार की नफरत नहीं होनी चाहिए। हमें वहां सद्भाव बहाल करना है, जिसके लिए हमने चर्चा की।”

मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने हरिप्रसाद से मंगलुरु आने को कहा है।

सिद्धरमैया ने दक्षिण कन्नड़ में प्रतिशोध के लिए की गई हत्याओं के बारे में कहा, “हम इसमें शामिल किसी भी व्यक्ति के खिलाफ कानून के अनुसार कार्रवाई करेंगे, चाहे वह कितना भी प्रभावशाली क्यों न हो। कोई भी व्यक्ति कानून से ऊपर नहीं है। कानून ही सबसे ऊपर है।”

यह पूछने पर कि क्या सांप्रदायिकता रोधी कार्य बल का गठन किया जाएगा, सिद्धरमैया ने कहा कि वह इस बारे में चर्चा करेंगे।

सिद्धरमैया ने यह भी कहा कि वह शुक्रवार को जिलों के उपायुक्तों और जिला पंचायत के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों के साथ राज्य में बारिश की स्थिति को लेकर एक बैठक करेंगे, जिसमें मंत्री और सचिव भी शामिल होंगे।

पुलिस ने रहमान हत्याकांड के सिलसिले में मुख्य संदिग्ध दीपक और सुमित सहित तीन लोगों को हिरासत में लिया है।

एक मई को हिंदूवादी कार्यकर्ता सुहास शेट्टी की हत्या के बाद रहमान की हत्या का मामला सामने आया।

भाषा जितेंद्र नरेश

नरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles