26 C
Jaipur
Thursday, July 24, 2025

माता-पिता की हत्या के बाद अनाथालय में चार लोगों पर चाकू से हमला करने वाला व्यक्ति गिरफ्तार

Newsमाता-पिता की हत्या के बाद अनाथालय में चार लोगों पर चाकू से हमला करने वाला व्यक्ति गिरफ्तार

कोलकाता, 29 मई (भाषा) पश्चिम बंगाल के पूर्वा बर्धमान जिले में एक व्यक्ति ने अपने माता-पिता की कथित तौर पर हत्या करने के कुछ घंटों बाद 120 किलोमीटर दूर दूसरे जिले में एक मदरसे द्वारा संचालित अनाथालय में चार लोगों पर चाकू से हमला कर दिया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि आरोपी को बुधवार को उत्तर 24 परगना के बोनगांव में शरीफ अनाथालय में हुए हिंसक हमले के तुरंत बाद गिरफ्तार कर लिया गया, जहां उसने दो शिक्षकों और दो कर्मचारियों पर चाकू से हमला किया।

उन्होंने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के तुरंत बाद भीड़ ने बोनगांव थाने पर धावा बोल दिया और उसे सौंपने की मांग की।

अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पहचान हुमायूं कबीर के रूप में हुई है, जो एक प्रमुख विश्वविद्यालय का पूर्व छात्र और एमएनसी में पूर्व इंजीनियर के रूप में कार्य कर चुका है।

उत्तर 24 परगना के पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार ने बताया कि भीड़ के हमले में एक कांस्टेबल और एक सहायक उपनिरीक्षक घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि कबीर के माता-पिता मुसफतिजुर रहमान और मुमताज परवीन के शव मेमारी स्थित उनके घर के सामने सड़क पर खून से लथपथ पाए गए।

अधिकारी ने बताया कि दोनों पर चाकू से कई वार किए गए थे।

पुलिस के मुताबिक, कबीर गुड़गांव स्थित एक बहुराष्ट्रीय कंपनी में काम करता था लेकिन उसने नौकरी छोड़ दी थी और अपने माता-पिता के साथ रह रहा था।

पुलिस ने बताया कि हिरासत में लिए जाने के बाद कबीर ने अपनी पहचान और पता बताते हुए मेमारी में हुए दोहरे हत्याकांड से अपने संबंध का खुलासा किया।

कुमार ने बताया कि इस बात की प्रबल संभावना है कि उसने अपने माता-पिता की हत्या की है।

उन्होंने बताया कि कबीर से पूछताछ की जा रही है लेकिन उसने अब तक हत्या का अपराध कबूल नहीं किया है।

पूर्वा बर्धमान में पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि स्थानीय लोगों ने दावा किया कि कबीर तलाक और नौकरी छूटने के बाद मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से पीड़ित है।

अधिकारी ने बताया, “हम हत्याओं और चाकू से हमला करने के पीछे के मकसद का पता लगाने के लिए सभी संभावित पहलू की जांच कर रहे हैं।”

उन्होंने बताया कि दंगा करने और पुलिस अधिकारियों पर हमला करने के आरोप में दस लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

कबीर की बहन तमन्ना रहमान जो हावड़ा जिले के एक मदरसे की शिक्षिका हैं, ने अपने माता-पिता के रक्तरंजित शव मिलने के बारे में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।

अधिकारी ने बताया कि इलाके में छापेमारी जारी है।

भाषा जितेंद्र नरेश

नरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles