हैदराबाद, 29 मई (भाषा) रसायन संबंधी समाधान उपलब्ध कराने वाली कंपनी बीएएसएफ इंडिया ने कहा है कि वह अगले तीन साल में यानी 2028 तक कृषि क्षेत्र में 11 नए उत्पाद पेश करेगी।
कंपनी ने यहां चावल की फसल से संबंधित दो उत्पाद पेश करते हुए बताया कि उसने 2022 से अबतक 10 उत्पाद पेश किए हैं।
कंपनी ने बुधवार को धान की फसल के लिए कीटनाशक (इंसेक्टिसाइड) वालेक्सियो और फफूंदनाशक (फंगीसाइड) मिबेल्या पेश किए। कंपनी ने बयान में कहा कि ये उत्पाद धान के किसानों को अच्छी और ज्यादा पैदावार करने में मदद करेंगे।
बीएएसएफ एग्रीकल्चर सॉल्यूशंस की एशिया-प्रशांत क्षेत्र की उपाध्यक्ष सिमोन बर्ग ने कहा, ‘‘भारत के साथ-साथ पूरे एशिया की सबसे प्रमुख फसल धान है। कीड़ों और फफूंद से धान की फसल को सालाना बहुत नुकसान होता है। इसी को रोकने के लिए हमने इस क्षेत्र में अनुसंधान एवं विकास (आरएंडडी) कर ये उत्पाद पेश किए हैं। इससे देश में खाद्य सुरक्षा अभियान को बढ़ावा मिलेगा।’’
बीएएसएफ के वैश्विक रणनीतिक एवं पर्यावरण अनुकूलन क्षेत्र के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मार्को ग्रोज्डानोविक ने कहा, ‘‘कंपनी ने 2022 से अबतक कृषि क्षेत्र में नवोन्मेषण करते हुए 10 उत्पाद पेश किए हैं और 2028 तक यानी अगले तीन साल में 11 और उत्पाद पेश करेगी।’’
बीएएसएफ ने कहा कि उसने पिछले साल 919 करोड़ यूरो का निवेश किया है। बीएएसएफ ने इस दौरान 65.3 अरब यूरो की बिक्री की है। बीएएसएफ ने पिछले साल पेटेंट के 1,159 नए आवेदन किए हैं।
उन्होंने कहा कि वेलेक्सियो को भारत में पेश कर पूरी दुनिया के बाजारों में पहुंचाया जाएगा। ये उत्पाद जून से बाजार में उपलब्ध होंगे।
एक सवाल के जवाब में ग्रोज्डानोविक ने पीटीआई-भाषा से कहा कि भारत में चावल के अलावा उनका मुख्य ध्यान सब्जियों पर है।
बीएएसएफ इंडिया के कृषि समाधान खंड के कारोबार निदेशक गिरिधर रानुवा ने कहा कि कंपनी का लक्ष्य अगले तीन साल में भारत में कारोबार को दोगुना करने का है। कंपनी इस दौरान साझेदारी के साथ अन्य कंपनियों के अधिग्रहण की भी योजना बना रही है।
भाषा अनुराग अजय
अजय