कराची, 29 मई (भाषा) पाकिस्तान में बलूचिस्तान प्रांत के बोलान क्षेत्र में बृहस्पतिवार को एक बस के गहरी खाई में गिर जाने से कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और 27 अन्य घायल हो गए।
यह हादसा तड़के बोलान-क्वेटा राजमार्ग पर हाजी शहर के समीप हुआ।
अर्द्धसैनिक बल के एक अधिकारी ने बताया कि यह बस सादिकाबाद से क्वेटा जा रही थी तथा जब वह पहाड़ी इलाके में एक तीव्र मोड़ से गुजर रही थी तब तेज गति के कारण चालक ने नियंत्रण खो दिया और बस खाई में गिर गयी।
उन्होंने बताया कि महिलाओं समेत घायल यात्रियों को बोलन के जिला अस्पताल पहुंचाने के लिए बचाव अभियान अभी जारी है।
उन्होंने इस बात की पुष्टि की कि मौके पर ही चार यात्रियों की मौत हो गयी जबकि अस्पताल ले जाने के दौरान एक अन्य ने दम तोड़ दिया।
अधिकारी ने बताया, ‘‘ बचाव दलों ने 27 घायलों को अस्पताल पहुंचाया।’’
भाषा
राजकुमार नरेश
नरेश