27 C
Jaipur
Sunday, July 13, 2025

हिताची इंडिया के प्रबंध निदेशक के रूप में एन वेणु की नियुक्ति

Newsहिताची इंडिया के प्रबंध निदेशक के रूप में एन वेणु की नियुक्ति

नयी दिल्ली, 29 मई (भाषा) हिताची इंडिया ने एन वेणु को दो जून, 2025 से अपना प्रबंध निदेशक नियुक्त करने की बृहस्पतिवार को घोषणा की।

कंपनी ने बयान में कहा कि हिताची के पहले भारतीय प्रबंध निदेशक भरत कौशल को एक अप्रैल, 2025 से कंपनी के कार्यकारी चेयरमैन के रूप में पदोन्नत करने के बाद वेणु की नियुक्ति की गई है।

वेणु हिताची एनर्जी इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और हिताची एनर्जी में दक्षिण एशिया के क्षेत्रीय प्रमुख की अपनी मौजूदा भूमिकाओं के साथ हिताची इंडिया के प्रबंध निदेशक का दायित्व भी संभालेंगे।

हिताची इंडिया के प्रबंध निदेशक के रूप में वेणु हिताची समूह की नई प्रबंधन योजना ‘इंस्पायर-2027’ के अनुरूप भारत में हिताची की विरासत का विस्तार करने पर ध्यान केंद्रित करेंगे।

भारत में हिताची समूह की लगभग 28 कंपनियों के बीच सामंजस्य को मजबूत कर वेणु ग्राहकों के लिए मूल्य बनाने का प्रयास करेंगे।

जापानी समूह हिताची भारत में बड़े पैमाने पर विस्तार करने की योजना बना रहा है। इसमें रेल, डिजिटल, ऊर्जा, वित्तीय समावेशन, ई-शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा सहित विभिन्न व्यवसाय शामिल हैं।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles