31.2 C
Jaipur
Sunday, July 13, 2025

बंतवाल हत्याकांड में चार लोग गिरफ्तार, जांच के आधार पर होगी कार्रवाई : कर्नाटक के गृह मंत्री

Newsबंतवाल हत्याकांड में चार लोग गिरफ्तार, जांच के आधार पर होगी कार्रवाई : कर्नाटक के गृह मंत्री

बेंगलुरु, 29 मई (भाषा) कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने बृहस्पतिवार को कहा कि दक्षिण कन्नड़ जिले के बंतवाल तालुका में 32 वर्षीय मुस्लिम व्यक्ति की हत्या के सिलसिले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है और उनसे मिली जानकारी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने कहा कि सरकार ने हत्या के इस मामले को बहुत गंभीरता से लिया है और जब तक वह इस तरह की सांप्रदायिक गतिविधियों व हत्याओं की घटनाओं को रोक नहीं देते, तब तक चैन से नहीं बैठेंगे।

गृह मंत्री ने यह भी कहा कि सांप्रदायिकता रोधी कार्य बल के गठन के संबंध में तत्काल प्रभाव से सरकारी आदेश जारी कर दिया गया है।

परमेश्वर ने कहा, “हत्या के सिलसिले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है और उनके बयानों के आधार पर हमें कुछ गंभीर जानकारी मिली है, जिसके आधार पर मामले की जांच व कार्रवाई की जाएगी।”

उन्होंने कहा कि सरकार ने दक्षिण कन्नड़ जिले में हुई घटना को बहुत गंभीरता से लिया है।

गृह मंत्री ने कहा, “चाहे कोई भी हो, हम सख्त से सख्त कार्रवाई करेंगे क्योंकि अगर ऐसी घटनाएं बार-बार होती रहीं, तो हम अपनी आंखें मूंद कर चुपचाप नहीं बैठ सकते। हम बिना किसी दया के कानून को और सख्त बनाएंगे।”

परमेश्वर ने दक्षिण कन्नड़ जिले के प्रभारी मंत्री दीनेह गुंडू राव से मुलाकात के बाद पत्रकारों से कहा कि दक्षिण कन्नड़, उडुपी, शिवमोग्गा और सांप्रदायिक गतिविधियों वाले अन्य स्थानों को ‘संवेदनशील’ माना जाएगा तथा ऐसी गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने कहा, “जब तक हम ऐसी सांप्रदायिक गतिविधियों और हत्याओं के मामलों पर रोक नहीं लगा देते, तब तक हम चैन से नहीं बैठेंगे।”

अब्दुल रहमान और उसका 29 वर्षीय सहकर्मी कलंदर शफी मंगलवार को बजरी उतार रहे थे कि तभी मोटरसाइकिल सवार दो युवकों ने उन पर तलवार से जानलेवा हमला कर दिया।

हमले में रहमन की मौत हो गई जबकि शफी का इलाज जारी है।

सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील दक्षिण कन्नड़ जिले में एक मई को सुहास शेट्टी की हत्या के बाद रहमान की हत्या हुई है।

भाषा जितेंद्र नरेश

नरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles