32.3 C
Jaipur
Tuesday, July 29, 2025

दिल्ली के नरेला इलाके से चार अवैध बांग्लादेशी नागरिक हिरासत में लिये गए

Newsदिल्ली के नरेला इलाके से चार अवैध बांग्लादेशी नागरिक हिरासत में लिये गए

नयी दिल्ली, 29 मई (भाषा) दिल्ली के नरेला में अवैध रूप से रह रहे चार बांग्लादेशी नागरिकों को अपराध शाखा ने हिरासत में लिया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि पुलिस की एक टीम ने संवेदनशील इलाकों, खासकर नरेला और उसके आसपास की सड़कों के किनारे की बस्तियों और अस्थायी आवासों में अवैध प्रवासियों का पता लगाना शुरू कर दिया है।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कई हफ्तों तक जमीनी स्तर पर एकत्रित खुफिया जानकारी के आधार पर 25 मई को टीम ने चार लोगों- हफीजुल (19), मोमिनुल (21), शमीम (22) और इनामुल (38) को हिरासत में लिया, जो बांग्लादेश के खुदीग्राम और नकेशवरी जिलों के निवासी हैं।

अधिकारी के अनुसार, चारों कोई भी वैध दस्तावेज पेश करने में विफल रहे। पूछताछ के दौरान, उन्होंने बचपन में अपने माता-पिता के साथ अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने की बात स्वीकार की। अधिकारियों ने कहा कि हालांकि चारों के परिवार बाद में बांग्लादेश लौट गए, लेकिन वे भारत में ही रहे और बिना किसी कानूनी अनुमति के रह रहे थे।

उन्होंने बताया कि वे काम की तलाश में बहादुरगढ़, सोनीपत, खुर्जा, महेंद्रगढ़, गाजियाबाद, बहरोड़ और दिल्ली जैसे शहरों में अक्सर घूमते रहते थे और पकड़े नहीं जाते थे।

पुलिस ने कहा कि भारत में उनका कोई रिश्तेदार या कानूनी संबंध नहीं है और वे भारत या बांग्लादेश से पहचान के दस्तावेजों के बिना सड़कों के किनारे रह रहे थे। अधिकारी ने कहा, ‘‘चारों को फिलहाल हिरासत केंद्र में रखा गया है और उन्हें वापस भेज दिया जाएगा।’’

उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

भाषा आशीष सुरेश

सुरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles