32.3 C
Jaipur
Tuesday, July 29, 2025

ईटीएस 2026 से टोफल की परीक्षा में करेगा बदलाव

Newsईटीएस 2026 से टोफल की परीक्षा में करेगा बदलाव

नयी दिल्ली, 29 मई (भाषा) वर्ष 2026 से अंग्रेजी भाषा की परीक्षा ‘‘टेस्ट ऑफ इंग्लिश एज ए फॉरेन लैंग्वेज’’ (टोफल) को एक व्यक्तिगत परीक्षण के रूप में पेश किया जाएगा, जिसमें कृत्रिम बुद्धिमता (एआई)-सहायता प्राप्त पहचान सत्यापन की सुविधा होगी। परीक्षा आयोजित कराने वाली शैक्षिक परीक्षण सेवा (ईटीएस) ने यह जानकारी दी।

प्रिंसटन विश्वविद्यालय स्थित ईटीएस ने टोफल परीक्षा में कई बदलावों की घोषणा की है। ईटीएस टोफल और जीआरई जैसी परीक्षाएं आयोजित करता है। टोफल परीक्षा में किए गए कुछ बदलाव 30 मई, 2025 से लागू होंगे, जबकि 2026 से शेष अन्य बदलावों को लागू किया जाएगा।

अधिकारियों के अनुसार, ईटीएस 2026 से टोफल आईबीटी के पठन और श्रवण अनुभागों के लिए बहु-स्तरीय अनुकूली डिजाइन को लागू करेगा।

ईटीएस के ग्लोबल मोबिलिटी सॉल्यूशंस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रोहित शर्मा ने कहा, ‘‘इसका मतलब यह है कि परीक्षा वास्तविक समय में छात्र के प्रदर्शन के आधार पर समायोजित की जाएगी। इसके अतिरिक्त, पारंपरिक विषय-वस्तु को आधुनिक, न्यायसंगत विषयों के साथ पूरक बनाया जाएगा। यह विशेष परीक्षण बेहतर ढंग से दर्शाएगा कि विद्यार्थी वास्तविक शैक्षणिक परिस्थितियों में, जैसे समूह चर्चा और परियोजना कार्य में अंग्रेजी भाषा का इस्तेमाल किस प्रकार करते हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘टोफल परीक्षा में प्रासंगिक, सुलभ और सांस्कृतिक पूर्वाग्रह को कम करने के लिए सावधानीपूर्वक समीक्षा की गई सामग्री का उपयोग किया जाएगा।’’

‘‘टेस्ट ऑफ इंग्लिश एज ए फॉरेन लैंग्वेज’’ अंग्रेजी भाषी विश्वविद्यालयों में दाखिला लेने के इच्छुक अभ्यर्थियों की अंग्रेजी भाषा की योग्यता को मापने के लिए एक मानकीकृत परीक्षा है।

भाषा रवि कांत सुरेश

सुरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles