नयी दिल्ली, 29 मई (भाषा) राजस्थान सरकार के एक कर्मचारी शकूर खान को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के संदेह में जैसलमेर में हिरासत में लिए जाने के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बृहस्पतिवार को कांग्रेस पर तीखा हमला किया।
भाजपा आईटी विभाग के प्रमुख अमित मालवीय ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में दावा किया कि खान राजस्थान के पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस नेता सालेह मोहम्मद के निजी सहायक के रूप में काम कर चुका है।
भाजपा के आरोप पर कांग्रेस की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी।
अधिकारियों के अनुसार, खान को खुफिया विभाग के एक दल ने बुधवार रात हिरासत में लिया था। उसके मोबाइल फोन में पाकिस्तान से जुड़े फोन नंबर मिले हैं।
इस घटनाक्रम पर टिप्पणी करते हुए मालवीय ने कहा, ‘‘राजस्थान में पूर्व कांग्रेस मंत्री सालेह मोहम्मद के निजी सहायक शकूर खान के खिलाफ पाकिस्तान की आईएसआई के लिए जासूसी करने के पुख्ता सबूत मिले हैं।’’
भाजपा नेता ने दावा किया कि वह सीमावर्ती क्षेत्रों की गोपनीय जानकारी पाकिस्तानी अधिकारियों के साथ साझा करता था।
मालवीय ने कहा कि खान एक सरकारी कर्मचारी है और सरकार को सूचित किए बिना कई बार पाकिस्तान जा चुका है। भाजपा नेता ने आरोप लगाया, ‘‘पाकिस्तान-पूजा कांग्रेस के खून में है।’’
खान की हिरासत पर टिप्पणी करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस न केवल भ्रष्ट है, बल्कि वह पूरी तरह से राष्ट्र विरोधी है।
भंडारी ने दावा किया, ‘‘कांग्रेस के पूर्व मंत्री सालेह मोहम्मद के पीए (निजी सहायक) को पाकिस्तान की आईएसआई के लिए जासूसी करते हुए पकड़ा गया – संवेदनशील सीमा खुफिया जानकारी लीक की।’’
उन्होंने ‘एक्स’ पर आरोप लगाया, ‘‘आतंकवादियों को बचाने से लेकर देशद्रोहियों को शरण देने तक – यह कांग्रेस का असली चेहरा है।’’
भाषा
अमित अविनाश
अविनाश