29.4 C
Jaipur
Sunday, July 6, 2025

केरल सरकार ने कोच्चि तट के नजदीक हुए जहाज हादसे को आपदा घोषित किया

Newsकेरल सरकार ने कोच्चि तट के नजदीक हुए जहाज हादसे को आपदा घोषित किया

(तस्वीरों के साथ)

तिरुवनंतपुरम, 29 मई (भाषा) केरल सरकार ने तटीय जिले अलप्पुझा के नजदीक लाइबेरिया का एक मालवाहक जहाज डूबने की घटना को राज्य-विशिष्ट आपदा घोषित किया है।

लाइबेरिया का मालवाहक जहाज एमएससी ईएलएसए-3 रविवार को अलप्पुझा जिले के थोट्टापल्ली के पास तट से लगभग 14.6 समुद्री मील दूर डूब गया था, जिससे पर्यावरण संबंधी चिंताएं उत्पन्न हो गईं।

जहाज पर दुर्घटना के समय 643 कंटेनर लदे थे जिनमें कई में खतरनाक माल भरा था।

एक आधिकारिक आदेश में राज्य सरकार ने कहा कि इस हादसे ने पर्यावरण संबंधी गंभीर चिंताएं उत्पन्न कर दी हैं, जिनमें तेल रिसाव और केरल के समुद्र तट पर मलबे के बहकर आने की आशंका भी शामिल है।

आदेश में कहा गया है, ‘‘जहाज के मलबे के संभावित गंभीर पर्यावरणीय, सामाजिक और आर्थिक प्रभाव को ध्यान में रखते हुए, सरकार केरल के तट से 14.6 समुद्री मील दूर अरब सागर में हुए जहाज हादसे को राज्य-विशिष्ट आपदा घोषित करती है।’’

भाषा

शुभम धीरज

धीरज

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles