शिमला, 29 मई (भाषा) हिमाचल प्रदेश में देश की संप्रभुता, एकता और अखंडता को खतरा पहुंचाने वाली संवेदनशील सामग्री कथित तौर पर एक युवक के मोबाइल फोन में पाये जाने के बाद बृहस्पतिवार को उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि आरोपी की पहचान हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के सुखाहर निवासी अभिषेक (18) के रूप में हुई है।
इसमें कहा गया है कि अभिषेक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 152 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस ने बताया कि पुलिस टीम कई दिन से संदिग्ध पर कड़ी निगरानी रख रही थी और खुफिया जानकारी जुटा रही थी । बृहस्पतिवार को उप-विभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) दादासीबा के नेतृत्व में एक विशेष टीम ने आरोपी के आवास पर छापा मारा और उसे हिरासत में ले लिया।
पुलिस ने बताया कि युवक को पूछताछ के लिए देहरा पुलिस थाने लाया गया और उसके मोबाइल फोन में कथित तौर पर संवेदनशील और आपत्तिजनक सामग्री पाई गई।
भाषा
देवेंद्र नरेश
नरेश