23.9 C
Jaipur
Saturday, July 12, 2025

मप्र: प्रधानमंत्री मोदी की सभा के जवाब में कांग्रेस जबलपुर में करेगी ‘जय हिंद सभा’ ​​

Newsमप्र: प्रधानमंत्री मोदी की सभा के जवाब में कांग्रेस जबलपुर में करेगी ‘जय हिंद सभा’ ​​

भोपाल, 29 मई (भाषा) कांग्रेस की मध्यप्रदेश इकाई 31 मई को जबलपुर में ‘जय हिंद सभा’ ​​अभियान के बैनर तले एक रैली निकालने वाली है, वहीं इसी दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भोपाल में महिलाओं की एक सभा को संबोधित करेंगे।

कांग्रेस की राज्य इकाई के मीडिया समन्वयक अभिनव बरोलिया ने बृहस्पतिवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित अन्य पार्टी नेता जबलपुर में रैली को संबोधित करेंगे। कांग्रेस, जम्मू-कश्मीर में 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के प्रतिशोध में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान सशस्त्र बलों द्वारा दिखाई गई बहादुरी का सम्मान करने के लिए देश भर में ‘जय हिंद सभा’ ​​आयोजित कर रही है।

बरोलिया ने कहा, “हम जबलपुर में रैली का आयोजन कर रहे हैं, क्योंकि यह बड़े सैन्य प्रतिष्ठानों और आयुध कारखानों का गढ़ है। सेना ने चार दिवसीय ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान पाकिस्तान को धूल चटा दी थी।”

कांग्रेस नेता ने कहा कि वे पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ठिकानों के खिलाफ सैन्य कार्रवाई के बाद मध्यप्रदेश के मंत्री विजय शाह, उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा और भाजपा विधायक नरेंद्र प्रजापति द्वारा की गई आपत्तिजनक टिप्पणियों पर प्रधानमंत्री मोदी की ‘चुप्पी’ को भी लोगों के सामने लाने जा रहे हैं।

बरोलिया ने कहा, “यह बहुत दुखद है कि भाजपा हमारे सशस्त्र बलों की वीरता की प्रशंसा करने के बजाय ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता का श्रेय मोदी को दे रही है। हमारे सशस्त्र बलों ने दुष्ट पाकिस्तान राज्य को सबक सिखाया है।”

उन्होंने कहा, “हम 31 मई को यह सब उजागर करने जा रहे हैं। प्रधानमंत्री एक ‘सेल्समैन’ की तरह राजनीतिक लाभ के लिए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का सारा श्रेय लेने की कोशिश कर रहे हैं।”

भाजपा की मध्यप्रदेश इकाई के प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी ने कहा कि सत्तारूढ़ पार्टी यह सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है कि भोपाल में महिला सशक्तिकरण के लिए मोदी की रैली एक बड़ी सफलता हो।

उन्होंने दावा किया कि जबलपुर में कांग्रेस की रैली एक निराशाजनक प्रदर्शन साबित होने जा रही है, क्योंकि विपक्षी पार्टी मध्यप्रदेश में गुटबाजी से घिरी हुई है।

भाजपा नेता ने कहा, “देशवासी कांग्रेस की विभाजनकारी राजनीति को अच्छी तरह जानते हैं। लोग आतंकवाद और पाकिस्तान से निपटने में मोदी जी की नीति की प्रशंसा करते हैं।”

भाषा दिमो जितेंद्र

जितेंद्र

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles