(तस्वीर के साथ)
नयी दिल्ली, 29 मई (भाषा) केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बृहस्पतिवार को कहा कि कृत्रिम मेधा (एआई) से समाज और विभिन्न उद्योगों में बड़े पैमाने पर बदलाव आने की संभावना जताते हुए कहा कि हर क्षेत्र को इन बदलावों के लिए तैयार रहने और उनके अनुकूल होने की जरूरत है।
इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री वैष्णव ने यहां उद्योग मंडल भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज के समय में एआई एक ‘वास्तविकता’ है और यह लंबे समय तक बनी रहने वाली है।
उन्होंने कहा कि अतीत में जिस तरह इंटरनेट और इलेक्ट्रॉनिक्स ने समाज की दिशा को बदला है, कुछ उसी तरह एआई भी बहुत बड़ा बदलाव लेकर आएगा।
वैष्णव ने कहा, ‘एआई के कारण जब वह बदलाव आए तो हमें हर क्षेत्र या उद्योग में उस बदलाव का सामना करने के लिए तैयार रहना चाहिए।’
भाषा प्रेम प्रेम अनुराग
अनुराग