28.6 C
Jaipur
Monday, August 11, 2025

‘ऑपरेशन सिंदूर’ अभी खत्म नहीं हुआ है, पाकिस्तान को उसके घर में घुसकर तीन बार मारा: मोदी

News‘ऑपरेशन सिंदूर’ अभी खत्म नहीं हुआ है, पाकिस्तान को उसके घर में घुसकर तीन बार मारा: मोदी

(तस्वीर सहित)

अलीपुरद्वार (पश्चिम बंगाल), 29 मई (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ अभी खत्म नहीं हुआ है और साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि आतंकवाद के प्रायोजकों को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि पाकिस्तान को पहले ही ‘‘उसके घर में घुसकर तीन बार’’ मारा जा चुका है।

‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पश्चिम बंगाल में अपनी पहली रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने सिंदूर के साथ क्षेत्र के गहरे सांस्कृतिक और भावनात्मक संबंध का जिक्र किया और दुर्गा पूजा के दौरान बंगाली महिलाओं द्वारा मनाए जाने वाले पारंपरिक अनुष्ठान ‘सिंदूर खेला’ का उल्लेख किया।

मोदी ने कहा, ‘‘मैं सिंदूर खेला की पवित्र भूमि पर खड़ा हूं, तो यह उचित है कि हम आतंकवाद के खिलाफ एक नए संकल्प ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बारे में बात करें।’’

उन्होंने कहा, ‘‘22 अप्रैल को पहलगाम में हुए क्रूर आतंकवादी हमले ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया। पश्चिम बंगाल में जो दर्द और गुस्सा है, उसे गहराई से समझा जा सकता है। मैं आपके आक्रोश को महसूस कर सकता हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘आतंकवादियों ने हमारी बहनों के सिंदूर को मिटाने की हिम्मत की। हमारी सेना ने उन्हें सिंदूर की शक्ति का एहसास कराया।’’

मोदी ने कहा, ‘‘बंगाल की इस धरती से मैं 140 करोड़ भारतीयों की ओर से घोषणा करता हूं कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ अभी खत्म नहीं हुआ है।’’

पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत ने छह मई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया था। इस ऑपरेशन में सीमा पार पाकिस्तान में आतंकी ढांचे पर सटीक हमले किए गए थे।

भारत की, आतंकवाद को कतई बर्दाश्त नहीं करने की नीति दोहराते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘पहलगाम हमले के बाद भारत ने दुनिया को बता दिया कि अगर अब भारत पर कोई आतंकवादी हमला हुआ तो दुश्मन को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। पाकिस्तान को समझ लेना चाहिए कि हमने उसके घर में घुसकर तीन बार मारा है।’’

मोदी ने स्पष्ट रूप से तीन मौकों का जिक्र नहीं किया, लेकिन उनकी टिप्पणी को उरी आतंकी हमले के बाद 2016 में भारत की सर्जिकल स्ट्राइक, पुलवामा हमले के बाद 2019 में बालाकोट हवाई हमलों और हाल में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत सीमा पार किए गए हमलों के संदर्भ में देखा जा रहा है।

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘हमने सीमा पार आतंकी ढांचे को नष्ट कर दिया, जिसके बारे में पाकिस्तान ने कभी सोचा भी नहीं था। हमने पाकिस्तान को उसके घर में घुसकर तीन बार मारा है।’’

पाकिस्तान के सैन्य प्रतिष्ठान को निशाने पर लेते हुए प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान पर आतंकवाद को संस्थागत रूप देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, ‘‘आतंकवाद और सामूहिक हत्याएं ही पाकिस्तानी सेना की सबसे बड़ी दक्षता हैं। जब भी कोई युद्ध होता है, तो उन्हें हार का सामना करना पड़ता है।’’

प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान की आतंकवाद की विरासत और 1971 के बांग्लादेश मुक्ति संग्राम का भी जिक्र किया।

मोदी ने कहा, ‘‘जब से पाकिस्तान अस्तित्व में आया है, उसने केवल आतंक को ही बढ़ावा दिया है। 1947 में विभाजन के बाद से ही उसने भारत पर आतंकवादी हमले किए हैं। कुछ वर्षों के बाद, उसने हमारे पड़ोस- वर्तमान बांग्लादेश (तब पूर्वी पाकिस्तान) में जो आतंक फैलाया, वह भी अविस्मरणीय है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘कोई भी यह नहीं भूल सकता कि पाकिस्तानी सेना ने पूर्वी पाकिस्तान (वर्तमान बांग्लादेश) में किस तरह बलात्कार और हत्याएं कीं और वहां किस तरह आतंक फैलाया।’’

मोदी ने कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि भारत सीमा पार आतंकवादियों का लगातार पीछा करेगा और यह सुनिश्चित करेगा कि शांति के दुश्मनों को परिणाम भुगतने पड़ें।

उन्होंने कहा, ‘‘पाकिस्तान के पास दुनिया को देने के लिए कुछ भी सकारात्मक नहीं है। अस्तित्व में आने के बाद से ही यह आतंक और हिंसा को पालता पोसता रहा है। लेकिन भारत बदल गया है। हम अब इस तरह की कायराना हरकतों को बर्दाश्त नहीं करते। और ऑपरेशन सिंदूर हमारा कड़ा जवाब है।’’

भाषा आशीष नरेश

नरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles