कौशांबी, 29 मई (भाषा) उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में आठ वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म करने के आरोपी को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
क्षेत्राधिकारी (सिराथू) अवधेश कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि सैनी थानाक्षेत्र के एक गांव में रहने वाले व्यक्ति ने बुधवार को सूचना दी कि उसकी आठ वर्षीय बेटी को गांव में ही रहने वाला धन्नू उर्फ सिद्धार्थ तिवारी (20) पूजा के एक कार्यक्रम से उठाकर सुनसान जगह ले गया और उसकी बेटी से कथित तौर पर दुष्कर्म किया।
उन्होंने बताया कि बच्ची के पिता की तहरीर पर धन्नू के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
अधिकारी ने बताया कि पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया गया।
उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर धन्नू को बृहस्पतिवार को लोहंदा मोड़ तिराहा के पास से गिरफ्तार कर लिया गया और विधिक कार्रवाई पूरी करने के बाद उसे न्यायालय भेजा जा रहा है।
भाषा सं राजेंद्र जितेंद्र
जितेंद्र