जम्मू, 29 मई (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता एवं दिल्ली के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की जम्मू-कश्मीर के पुंछ की प्रस्तावित यात्रा से पहले बृहस्पतिवार को इस सीमावर्ती जिले का दौरा किया तथा पाकिस्तानी गोलाबारी से प्रभावित लोगों से मुलाकात की।
शाह शुक्रवार से शुरू होने वाले जम्मू क्षेत्र के अपने दो-दिवसीय प्रवास के दौरान पुंछ जिले का दौरा करेंगे। सात से 10 मई के बीच हुए सैन्य संघर्ष के दौरान पाकिस्तान की अंधाधुंध गोलाबारी एवं ड्रोन हमले में केंद्र शासित प्रदेश में कम से कम 28 लोगों की जान गई थी, जिनमें 14 लोग पुंछ जिले से थे।
सिरसा हेलीकॉप्टर से पुंछ पहुंचे और गुरुद्वारा सिंह सभा का दौरा किया, जहां उन्होंने गुरुद्वारा प्रबंधन समिति से मुलाकात की तथा गोलाबारी से हुए नुकसान पर चर्चा की।
दिल्ली के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री ने जमीनी हालात का जायजा लिया और केंद्रीय गृहमंत्री के आगामी दौरे के बारे में चर्चा की।
सिरसा ने क्षतिग्रस्त गीता भवन का भी दौरा किया और सीमा पार से गोलाबारी में भारी नुकसान झेलने वाले स्थानीय लोगों से मुलाकात की।
मंत्री ने उन परिवारों से भी मुलाकात की, जिन्होंने अपने परिजनों को खो दिया है।
भाषा सुरेश
सुरेश धीरज
धीरज