27 C
Jaipur
Friday, July 18, 2025

बीएसएफ महानिदेशक पाकिस्तान की गोलाबारी से हुए नुकसान का जायजा लेने पुंछ पहुंचे

Newsबीएसएफ महानिदेशक पाकिस्तान की गोलाबारी से हुए नुकसान का जायजा लेने पुंछ पहुंचे

जम्मू, 29 मई (भाषा)केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे से पहले सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के महानिदेशक दलजीत सिंह चौधरी ने बृहस्पतिवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के गोलाबारी प्रभावित इलाकों का दौरा किया और मौजूदा सुरक्षा स्थिति का जायजा लिया।

अधिकारियों ने बताया कि शाह शुक्रवार से शुरू होने वाले जम्मू क्षेत्र के अपने दो-दिवसीय प्रवास के दौरान पुंछ जिले में धार्मिक स्थलों का दौरा करेंगे व प्रभावित आम लोगों और बीएसएफ जवानों से मुलाकात करेंगे। सात से 10 मई के बीच हुए सैन्य संघर्ष के दौरान पाकिस्तान की ओर से की गई अंधाधुंध गोलाबारी एवं ड्रोन हमलों में पुंछ जिले में कम से कम 28 लोगों की जान गई थी, जिनमें 14 नागरिक शामिल थे।

चौधरी ने हाल ही में हुई पाकिस्तानी गोलाबारी के प्रभाव का आकलन करने के लिए पुंछ का दौरा किया।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ महानिदेशक ने गोलाबारी प्रभावित गुरुद्वारा सिंह सभा और गीता भवन का दौरा किया तथा धार्मिक स्थलों और नागरिक क्षेत्रों को हुए नुकसान का जायजा लिया।

उन्होंने बीएसएफ जवानों के साथ बातचीत की और ऑपरेशन सिंदूर के बाद जमीनी स्थिति की समीक्षा की।

भारत ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के जवाब में छह मई की देर रात ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू कश्मीर (पीओजेके) में आतंकवादी बुनियादी ढांचे पर सटीक हमले किए थे। पहलगाम हमले में 26 लोग मारे गए थे जिनमें अधिकतर पर्यटक थे।

भारत की कार्रवाई के जवाब में पाकिस्तान ने 8, 9 और 10 मई को भारतीय सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमला करने का प्रयास किया। जिस पर भारतीय सेना ने कई पाकिस्तानी सैन्य प्रतिष्ठानों पर जवाबी कार्रवाई की।

चार दिनों तक सीमा पार से ड्रोन और मिसाइल हमलों के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष को रोकने पर 10 मई को सहमति बनी।

भाषा धीरज पवनेश

पवनेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles