28.6 C
Jaipur
Monday, July 7, 2025

प्रधानमंत्री मोदी ने पटना हवाई अड्डे के नये टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया

Newsप्रधानमंत्री मोदी ने पटना हवाई अड्डे के नये टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया

पटना, 29 मई (भाषा)प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को पटना हवाई अड्डे के नये टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया और शहर के बाहरी इलाके में स्थित बिहटा हवाई अड्डे पर एक नए असैन्य परिसर की आधारशिला रखी।

पटना स्थित जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर नया यात्री टर्मिनल भवन 1,200 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है, जबकि बिहटा स्थित वायुसेना के हवाई अड्डे पर असैन्य परिसर (सिविल एन्क्लेव) का विकास 1,410 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा।

प्रधानमंत्री ने पटना हवाई अड्डे पर आयोजित एक समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा सहित अन्य की उपस्थिति में इन परियोजनाओं का अनावरण किया।

मोदी बिहार के दो दिवसीय दौरे पर पश्चिम बंगाल से यहां पहुंचे।

भाषा धीरज माधव

माधव

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles