पन्ना (मध्यप्रदेश), 29 मई (भाषा) मध्यप्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व के उमरझाला बीट में एक बाघिन संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाई गई। एक वरिष्ठ वन अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
उत्तर वन प्रभाग के प्रभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) गर्वित गंगवार ने बताया कि करीब 10 साल की बाघिन की मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं है।
पोस्टमार्टम के बाद दिशा-निर्देशों के अनुसार शव का निपटान किया गया। प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि मौत किसी अन्य बाघ से लड़ाई के कारण हुई है।
अधिकारी ने बताया कि इलाके में निगरानी बढ़ा दी गई है, साथ ही रिजर्व में अन्य जंगली जानवरों की स्थिति पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
भाषा सं दिमो नरेश
नरेश