हांगकांग, 29 मई (भाषा) रणवीर मित्रू ने लगातार दूसरे दिन दो अंडर 69 स्कोर किया जिससे भारत एशिया प्रशांत गोल्फ परिसंघ जूनियर चैम्पियनशिप के दूसरे दौर के बाद बुधवार को लड़कों के टीम वर्ग में संयुक्त दूसरे स्थान पर पहुंच गया ।
रणवीर और कृष चावला ने कुल एक अंडर 283 स्कोर किया । दोनों शीर्ष पर काबिज थाईलैंड के परीन सारास्मत और वारूत बूनरूड से छह स्ट्रोक्स पीछे हैं ।
दिल्ली के रणवीर लड़कों के व्यक्तिगत वर्ग में चौथे स्थान पर बने हुए हैं जबकि कृष संयुक्त 15वें स्थान पर हैं ।
थाईलैंड के परीन और वियतनाम के तुआन अन एंगुयेन ने बढत बना ली है ।
भाषा मोना पंत
पंत