26.1 C
Jaipur
Saturday, August 2, 2025

कांग्रेस नेताओं ने विप में विपक्ष के नेता और विपक्ष के मुख्य सचेतक के खिलाफ राज्यपाल को याचिका दी

Newsकांग्रेस नेताओं ने विप में विपक्ष के नेता और विपक्ष के मुख्य सचेतक के खिलाफ राज्यपाल को याचिका दी

बेंगलुरु 29 मई (भाषा) सत्तारूढ़ कांग्रेस के विधान परिषद के सदस्यों (एमएलसी) के एक प्रतिनिधिमंडल ने बृहस्पतिवार को कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत को विधान परिषद में विपक्ष के नेता चलवडी नारायणस्वामी और विपक्ष के मुख्य सचेतक एन रविकुमार के खिलाफ उनकी हालिया विवादास्पद टिप्पणियों के लिए याचिका देकर उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

नारायणस्वामी और रविकुमार दोनों भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एमएलसी हैं।

रविकुमार ने कलबुर्गी की उपायुक्त फौजिया तरन्नुम के खिलाफ टिप्पणी की थी, जिसमें उन्होंने पूछा था कि क्या वह आईएएस अधिकारी हैं या ‘पाकिस्तान से आई हैं।’ इसकी व्यापक निंदा हुई थी, जबकि हाल में नारायणस्वामी द्वारा ग्रामीण विकास और पंचायत राज मंत्री प्रियांक खरगे की तुलना कुत्ते से करने के बाद राजनीतिक तूफान खड़ा हो गया था।

विधान परिषद में सदन के नेता और मंत्री एन एस बोसराजू के नेतृत्व में कांग्रेस एमएलसी ने अपनी याचिका में राज्यपाल से अनुरोध किया, ‘रविकुमार द्वारा की गई अपमानजनक और सांप्रदायिक टिप्पणियों का स्वतः संज्ञान लें और धर्मनिरपेक्षता, प्रशासनिक तटस्थता और लोक सेवकों के सम्मान के संवैधानिक मूल्यों को कायम रखते हुए उनके बयानों की औपचारिक निंदा करें।’

नारायणस्वामी के संबंध में अलग याचिका राज्यपाल को सौंपी गई है।

बाद में पत्रकारों से बात करते हुए बोसराजू ने कहा, ‘उनका (नारायणस्वामी और रविकुमार का) आचरण गलत है और उनके पदों के लिए उपयुक्त नहीं है। हमने राज्यपाल से दोनों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने का आग्रह किया है। राज्यपाल ने भी कहा है कि लोकतंत्र में किसी को भी इस तरह का व्यवहार नहीं करना चाहिए।’

भाषा नोमान पवनेश

पवनेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles