25.2 C
Jaipur
Wednesday, July 30, 2025

पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में मुठभेड़ में चार आतंकवादी मारे गए, दो पुलिसकर्मियों की भी मौत

Newsपाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में मुठभेड़ में चार आतंकवादी मारे गए, दो पुलिसकर्मियों की भी मौत

इस्लामाबाद, 29 मई (भाषा) पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में रातभर हुई मुठभेड़ में चार तालिबान आतंकवादी मारे गए वहीं दो पुलिस अधिकारियों की भी मौत हो गई। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

सुरक्षा बलों को आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी जिसके बाद उन्होंने रावलकोट जिले के हुसैन कोट वन क्षेत्र में तलाश अभियान शुरू किया था।

रावलकोट के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) रियाज मुगल ने मीडिया को बताया कि पुलिस ने इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद तलाश अभियान प्रारंभ किया।

उन्होंने बताया कि आतंकवादी एक गुफा में छिपे हुए थे और उन्हें घेर लिया गया था लेकिन जब पुलिस ने उन्हें पकड़ने का प्रयास किया तो एक आतंकवादी ने अधिकारियों पर ग्रेनेड फेंका, जिसके बाद जवाबी गोलीबारी की गई।

उन्होंने कहा कि मुठभेड़ में सभी चार आतंकवादी मारे गए जिनमें से तीन की पहचान जरनोश नसीम, ​​उसके भाई जिब्रान नसीम और उल्फत के रूप में हुई है, जबकि चौथे की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है।

मुगल ने पुष्टि की कि मुठभेड़ में दो पुलिस अधिकारी गुलजार और तारिक बशीर मारे गए।

उन्होंने बताया कि घटनास्थल से तीन कलाश्निकोव राइफलें, हथगोले, गोला-बारूद और चार आत्मघाती जैकेट बरामद किए गए।

क्षेत्रीय पुलिस प्रमुख अब्दुल जब्बार ने कहा कि मारे गए आतंकवादी प्रतिबंधित संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) से जुड़े थे।

पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में पुलिस द्वारा टीटीपी आतंकवादियों को ढेर किए जाने की घटनाएं आमतौर पर काफी कम होती हैं। टीटीपी को पाकिस्तान तालिबान के रूप में भी जाना जाता है और इसकी स्थापना 2007 में कई आतंकवादी संगठनों ने मिल की थी। इस समूह की अफगानिस्तान की सीमा से लगे खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के कबायली क्षेत्र में मजबूत उपस्थिति है।

भाषा शोभना अविनाश

अविनाश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles