25.2 C
Jaipur
Wednesday, July 30, 2025

दिल्ली सरकार वैज्ञानिकों और किसानों के बीच संवाद के लिए विशेष शिविरों का आयोजन करेगी

Newsदिल्ली सरकार वैज्ञानिकों और किसानों के बीच संवाद के लिए विशेष शिविरों का आयोजन करेगी

नयी दिल्ली, 29 मई (भाषा) ‘विकसित कृषि संकल्प अभियान’ की यहां बृहस्पतिवार को शुरुआत की गई जिसके तहत वैज्ञानिकों और किसानों के बीच राष्ट्रीय राजधानी में 50 स्थानों पर विशेष संवाद शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

दिल्ली के कृषि और विकास मंत्री कपिल मिश्रा इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे।

एक सरकारी बयान में कहा गया है कि यह पहल किसानों और कृषि वैज्ञानिकों के बीच सीधी बातचीत को बढ़ावा देने के उद्देश्य से केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना का हिस्सा है, जो खेती में नई तकनीक और नवाचार को अपनाने को प्रोत्साहित करने के लिए है।

मिश्रा ने कहा कि यह अभियान दिल्ली के ग्रामीण क्षेत्रों के लिए विशेष रूप से फायदेमंद होगा, जहां किसानों की समस्याओं को लंबे समय से नजरअंदाज कर दिया गया है।

मिश्रा ने बताया कि इस अभियान के तहत, विशेष संवाद शिविर पूरे दिल्ली में 50 स्थानों पर आयोजित किए जाएंगे, जहां वैज्ञानिक और किसान प्रत्यक्ष बातचीत में संलग्न होंगे।

बयान में कहा गया है कि वैज्ञानिक, न केवल आधुनिक कृषि तकनीकों के बारे में जानकारी साझा करेंगे, बल्कि किसानों के अनुभवों और नवाचार का दस्तावेजीकरण भी करेंगे। इससे किसानों को लाभ होगा और यह सुनिश्चित करेगा कि भविष्य की कृषि नीतियों में उनके योगदान परिलक्षित हों।

मिश्रा ने उर्वरकों की कालाबाजारी में शामिल लोगों को कड़ी चेतावनी जारी की।

मिश्रा ने कहा कि यह अभियान केंद्र सरकार द्वारा 1.5 करोड़ किसानों के साथ प्रत्यक्ष संवाद स्थापित करने के लक्ष्य के साथ देश भर में आयोजित किया जा रहा है।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles