25.2 C
Jaipur
Wednesday, July 30, 2025

इंग्लैंड में पहले टेस्ट में भारत के लिए पदार्पण करेंगे अर्शदीप : पोंटिंग

Newsइंग्लैंड में पहले टेस्ट में भारत के लिए पदार्पण करेंगे अर्शदीप : पोंटिंग

मुल्लांपुर, 29 मई (भाषा) ऑस्ट्रेलिया के महान खिलाड़ी और पंजाब किंग्स के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग को लगता है कि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह अगले महीने इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट श्रृंखला के पहले मैच में भारत के लिए पदार्पण करेंगे।

पिछले हफ्ते अर्शदीप को टी20 प्रारूप में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद पिछले चार साल में पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किया गया। वह टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।

पंजाब किंग्स में अर्शदीप के प्रदर्शन को करीब से देखने के बाद पोंटिंग को लगता है कि चयनकर्ताओं ने जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा के तेज गेंदबाजी आक्रमण में बाएं हाथ के इस गेंदबाज को शामिल करके सही फैसला लिया है।

पोंटिंग ने पीटीआई से कहा, ‘‘मुझे लगता है कि वह खेलेगा। वह वहां टेस्ट श्रृंखला में खेलेगा। मुझे लगता है कि बुमराह और सिराज से साथ वहां बाएं हाथ के विकल्प का होना शानदार होगा। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘इंग्लैंड की परिस्थितियों को देखें तो अर्शदीप जिस तरह से गेंदबाजी करते हैं, वह किसी भी अन्य गेंदबाज की तरह ही सीम को बेहतर तरीके इस्तेमाल करते हैं। ’’

पहला टेस्ट 20 जून से लीड्स में शुरू होगा और पोंटिंग ने कहा, ‘‘उन्होंने उसे टीम में चुना है। मुझे लगता है कि वह वहां पहला टेस्ट खेल सकता है और वह किसी को निराश नहीं करेगा। मुझे लगता है कि उसके लिए भी यह सही समय है। टेस्ट मैचों में भारत के लिए वह एक शानदार चयन होगा। ’’

अर्शदीप आईपीएल में पावरप्ले में भी गेंदबाजी कर रहे हैं और उनके नाम 18 विकेट हैं।

पोंटिंग ने कहा, ‘‘वह टूर्नामेंट में पावरप्ले में गेंदबाजी कर रहा है, जिसका मतलब है कि वह नयी गेंद से अच्छा काम करता है। इसलिए अगर वे इंग्लैंड श्रृंखला में बाएं हाथ के विकल्प की तलाश कर रहे हैं तो वह मौजूद है। ’’

भाशा नमिता पंत

पंत

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles