25.2 C
Jaipur
Wednesday, July 30, 2025

पीएसी ने फास्टैग को लेकर चिंता जताई, अधिकारियों ने सालाना टोल भुगतान की योजना बताई

Newsपीएसी ने फास्टैग को लेकर चिंता जताई, अधिकारियों ने सालाना टोल भुगतान की योजना बताई

नयी दिल्ली, 29 मई (भाषा) संसद की लोक लेखा समिति (पीएसी) के अध्यक्ष और कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने बृहस्पतिवार को कहा कि समिति के सदस्यों ने फास्टैग के ठीक से काम नहीं करने, टोल प्लाजा पर अतिरिक्त पैसे वसूले जाने और बनाई जा रही सड़कों की गुणवत्ता को लेकर चिंता व्यक्त की है।

वहीं, सूत्रों के अनुसार परिवहन मंत्रालय के अधिकारियों ने पीएसी की बैठक में कहा कि वे ऐसा कार्यक्रम तैयार कर रहे हैं जिसके तहत राजमार्ग का उपयोग करने वालों को साल में एक बार टोल का भुगतान करना होगा, ताकि हर यात्रा के दौरान बार-बार भुगतान की परेशानी कम हो सके।

वेणुगोपाल ने बताया कि पीएसी की बैठक में हाल में केरल में एक राष्ट्रीय राजमार्ग के एक हिस्से के क्षतिग्रस्त होने की घटना को भी उठाया गया और एक उच्च स्तरीय समिति इस मामले को देखने के लिए दक्षिणी राज्य की यात्रा करेगी।

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अध्यक्ष और परिवहन सचिव समिति के समक्ष उपस्थित हुए।

बैठक में ‘सार्वजनिक बुनियादी ढांचे और अन्य सार्वजनिक उपयोगिताओं पर शुल्क, उपयोगकर्ता शुल्क आदि लगाने और विनियमन’ पर चर्चा की गई।

फास्टैग, टोल और सड़कों की गुणवत्ता पर शिकायतों का जिक्र करते हुए वेणुगोपाल ने कहा, ‘‘समिति इन मुद्दों को लेकर बहुत चिंतित थी।’’

सूत्रों ने कहा कि समिति ने यात्रियों से लिए जाने वाले पैसे को तर्कसंगत बनाने और उचित ऑडिटिंग का भी सुझाव दिया है।

फास्टैग होने के बावजूद यात्रियों को टोल प्लाजा पर लंबा समय बिताने के लिए मजबूर होने के कारण टोल प्लाजा पर यातायात को लेकर चिंताएं अक्सर अतीत में उठाई गई हैं।

भाषा हक वैभव

वैभव

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles