25.5 C
Jaipur
Wednesday, August 20, 2025

बिजली की पूरी मांग को सौर ऊर्जा से पूरा करने वाला दीव देश का पहला जिला बना

Newsबिजली की पूरी मांग को सौर ऊर्जा से पूरा करने वाला दीव देश का पहला जिला बना

नयी दिल्ली, 29 मई (भाषा) दीव अपनी पूरी बिजली मांग को सौर ऊर्जा से पूरा करने वाला देश का पहला जिला बन गया है। इसने कुल 11.88 मेगावाट क्षमता हासिल की है।

नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री (एमएनआरई) प्रल्हाद जोशी ने कहा कि दीव नवीकरणीय ऊर्जा अपनाने में एक राष्ट्रीय उदाहरण है। जहां दिन के समय की पूरी बिजली की मांग सौर ऊर्जा से पूरी की जाती है।

जोशी ने बृहस्पतिवार को दीव का दौरा किया और सौर ऊर्जा अपनाने में इसकी उल्लेखनीय प्रगति की समीक्षा की तथा पीएम-सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना के कार्यान्वयन का आकलन किया।

मंत्री ने दीव में केंद्र शासित प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सौर ऊर्जा उत्पादन की स्थिति, इसकी वर्तमान आपूर्ति रूपरेखा तथा भविष्य के विस्तार की संभावनाओं की समीक्षा के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की।

मंत्री ने कहा कि दीव में नवीकरणीय ऊर्जा अवसंरचना में पिछले एक दशक में किये गये पूंजी निवेश की भरपाई सौर ऊर्जा की आपूर्ति तथा बिक्री के माध्यम से पहले ही हो चुकी है।

उन्होंने केंद्र शासित प्रदेश के निवासियों के लिए पीएम-सूर्य घर योजना के और भी तेज तथा अधिक प्रभावी कार्यान्वयन का आह्वान किया।

भाषा रमण अजय

अजय

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles