25.5 C
Jaipur
Saturday, August 2, 2025

निवारक स्वास्थ्य सेवा में नवाचार को लेकर उद्योग जगत निभा सकता है भूमिका : नड्डा

Newsनिवारक स्वास्थ्य सेवा में नवाचार को लेकर उद्योग जगत निभा सकता है भूमिका : नड्डा

(फोटो सहित)

नयी दिल्ली, 29 मई (भाषा) स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा ने उद्योग जगत से स्वास्थ्य जांच के क्षेत्र में नवाचार लाने में भूमिका निभाने का बृहस्पतिवार को आह्वान किया।

उन्होंने इस क्षेत्र में पिछले एक दशक में नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा किए गए प्रयासों का भी जिक्र किया।

भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) वार्षिक व्यापार सम्मेलन 2025 में नड्डा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत सरकार 2017 में एक व्यापक स्वास्थ्य नीति लेकर आई और पहली बार निवारक स्वास्थ्य देखभाल के साथ-साथ उपचारात्मक, पुनर्वास और वृद्धावस्था देखभाल पर जोर दिया गया।

उन्होंने कहा, ‘‘अभी तक हम अलग-अलग सोचते थे। कोई समग्र दृष्टिकोण नहीं था। 2017 में हम एक ऐसी नीति लेकर आए जो व्यापक थी। निवारक कदम के लिए, अब हमारे पास 1,77,000 आयुष्मान आरोग्य मंदिर हैं। यह स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ नागरिकों का पहला संपर्क बिंदु है।’’

नड्डा ने ‘विश्वास निर्माण-भारत प्रथम’ थीम पर जोर दिया और भारत के 2047 विकास रोडमैप के अनुरूप स्वास्थ्य सेवा प्रणालियों को मजबूत करने के लिए एकीकृत राष्ट्रीय प्रयास का आह्वान किया।

उन्होंने कहा, ‘‘अब हमारे पास एक बहुत ही महत्वाकांक्षी योजना है जो स्वास्थ्य बोझ को कम करने जा रही है। 1,75,000 स्वास्थ्य सेवा केंद्रों में हमारे पास सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमारे पास विशेषज्ञों से जुड़ी एक टेली-मेडिसिन प्रणाली है… इसलिए किसी ग्रामीण को जरूरत न होने पर स्वास्थ्य संस्थान में जाने की जरूरत नहीं होगी।’’

नड्डा ने कहा, ‘‘हमें दुनिया की फार्मेसी कहा जाता है… दुनिया का 60 प्रतिशत वैक्सीन उत्पादन यहीं होता है। हम चिकित्सा उपकरणों के मामले में भी अग्रणी हैं। हम उद्योग से जांच के क्षेत्र में नवाचार की उम्मीद करते हैं।’’

उन्होंने यह भी कहा कि निजी क्षेत्र टेली-मेडिसिन के क्षेत्र में बड़े पैमाने पर आगे आ सकता है।

मंत्री ने सीआईआई ‘सेंटर फॉर हेल्थ’ की भी शुरुआत की। सीआईआई ने एक बयान में कहा कि ‘सेंटर फॉर हेल्थ’ बहु-हितधारक सहयोग, स्वास्थ्य में कम लागत वाले नवाचार सुनिश्चित करने, आपूर्ति बाधाओं को सुव्यवस्थित करने और निजी क्षेत्र को शामिल करने पर ध्यान केंद्रित करेगा।

भाषा आशीष माधव

माधव

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles