जयपुर, 29 मई (भाषा) राजस्थान के अनेक इलाकों में बृहस्पतिवार को आंधी आने व आसमान में बादल छाए रहने से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली। राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान श्रीगंगानगर में 45.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के कुछ हिस्सों में अंधड़ व बारिश का दौर अभी जारी रहेगा।
इसके मुताबिक, बृहस्पतिवार को सर्वाधिक अधिकतम तापमान श्रीगंगानगर में 45.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके बाद बीकानेर में 43.5 डिग्री, जैसलमेर में 43.1 डिग्री, चूरू में 43.0 डिग्री, कोटा में 42.1 डिग्री व संगरिया में 41.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
राजधानी जयपुर में अधिकतम तापमान 40.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हालांकि राजधानी सहित कई इलाकों में बादल छाये रहने व दोपहर बाद आंधी चलने से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली।
मौसम विभाग के अनुसार, आगामी एक-दो दिन उदयपुर, जोधपुर, बीकानेर, अजमेर व जयपुर संभाग के कुछ भागों में दोपहर बाद कहीं कहीं तेज मेघगर्जन होने व अंधड़ के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
इसी तरह उदयपुर, जयपुर, अजमेर व भरतपुर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन, आंधी के साथ बारिश का दौर आगामी तीन-चार दिन जारी रहने का अनुमान है।
विभाग के मुताबिक, दक्षिण पश्चिमी राजस्थान के कुछ भागों में आगामी दो दिन अधिकतम तापमान 44-45 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। शेष भागों में तापमान 41-43 डिग्री रह सकता है। नमी की मात्रा अधिक होने के कारण उमस भरी गर्मी रहेगी।
भाषा पृथ्वी नोमान
नोमान