26.5 C
Jaipur
Monday, July 14, 2025

पंजाब किंग्स और आरसीबी के बीच पहले क्वालीफायर का स्कोर

Newsपंजाब किंग्स और आरसीबी के बीच पहले क्वालीफायर का स्कोर

मुल्लांपुर, 29 मई (भाषा) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (आरसीबी) और पंजाब किंग्स के बीच बृहस्पतिवार को यहां खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पहले क्वालीफायर का स्कोर इस प्रकार रहा।

पंजाब किंग्स :

प्रियांश आर्य का कृणाल पंड्या बो दयाल 07

प्रभसिमरन सिंह का जितेश शर्मा बो भुवनेश्वर 18

जोश इंगलिस का भुवनेश्वर बो हेजलवुड 04

श्रेयस अय्यर का जितेश शर्मा बो हेजलवुड 02

नेहाल वढेरा बो यश दयाल 08

मार्कस स्टोइनिस बो सुयश शर्मा 26

शशांक सिंह बो सुयश शर्मा 03

मुशीर खान पगबाधा बो सुयश शर्मा 00

अजमतुल्लाह ओमरजई का जितेश शर्मा बो हेजलवुड 18

हरप्रीत बरार बो शेफर्ड 04

काइल जैमीसन नाबाद 00

अतिरिक्त : 11

कुल : 14.1 ओवर में 101 रन पर सभी आउट

विकेट पतन : 1-9, 2-27, 3-30, 4-38, 5-50, 6-60, 7-60, 8-78, 9-97

गेंदबाजी :

भुवनेश्वर कुमार 2-0-17-1

यश दयाल 4-0-26-2

जोश हेजलवुड 3.1-0-21-3

सुयश शर्मा 3-0-17-3

कृणाल पंड्या 1-0-10-0

रोमारियो शेफर्ड 1-0-5-1

जारी भाषा नमिता

नमिता

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles