जयपुर, 29 मई (भाषा) राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पर निशाना साधते हुए उन पर राज्य की उपेक्षा करने और राजस्थान के बजाय दिल्ली में अधिक समय बिताने का आरोप लगाया।
जूली ने कटाक्ष करते हुए कहा,“शर्मा, मुख्यमंत्री आवास को दिल्ली शिफ्ट कर लें। मुख्यमंत्री राजस्थान को समय नहीं दे पा रहे हैं। प्रदेश की जनता ने जिस सरकार को चुना वह सरकार प्रदेश में नहीं बल्कि दिल्ली में अपनी हाजिरी लगा रही है।”
उन्होंने आरोप लगाया कि ‘पर्ची वाली सरकार’ को राज्य के जनहित के मुद्दों पर बात करने का वक्त नहीं है, वहीं विपक्ष यदि सवाल पूछता है तो सरकार के मुखिया और उनके मंत्री गोलमोल जवाब देते हैं।
जूली ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के राजस्थान दौरे से पहले ही मुख्यमंत्री शर्मा फिर दिल्ली दौरे पर निकल पड़े।
उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री कोई फैसला लेने की स्थिति में नहीं हैं।
जूली ने एक बयान में कहा, “मुख्यमंत्री शर्मा की स्थिति यह बन गई है कि दिल्ली से जब तक पर्ची नहीं आती है, वह फैसले नहीं ले पाते हैं।”
उन्होंने कहा कि सरकार बने डेढ़ साल से ज्यादा का समय हो चुका है, लेकिन राज्य सरकार हर मुद्दे पर ‘विफल’ साबित हुई है।
कांग्रेस नेता ने कहा कि राजस्थान में कानून नाम की कोई चीज नहीं बची है और यहां पर केवल माफिया राज बढ़ा है।
उन्होंने दावा किया,“भाजपा सरकार में हर तरफ लूट-खसोट का माहौल है और जनता बेहाल है। अगर सरकार ने जल्द ठोस कदम नहीं उठाए तो आम जनता खुद इसका जवाब देगी।”
भाष पृथ्वी
नोमान
नोमान