29.7 C
Jaipur
Monday, August 11, 2025

बजाज ऑटो का मुनाफा मार्च तिमाही में 10 प्रतिशत घटकर 1,802 करोड़ रुपये पर

Newsबजाज ऑटो का मुनाफा मार्च तिमाही में 10 प्रतिशत घटकर 1,802 करोड़ रुपये पर

नयी दिल्ली, 29 मई (भाषा) बजाज ऑटो का एकीकृत शुद्ध लाभ पिछले वित्त वर्ष की जनवरी-मार्च तिमाही में 10 प्रतिशत घटकर 1,802 करोड़ रुपये रहा है।

वित्त वर्ष 2023-24 की समान तिमाही में पुणे की इस कंपनी का शुद्ध लाभ 2,011 करोड़ रुपये रहा था।

बजाज ऑटो ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि उसकी कुल परिचालन आय समीक्षाधीन तिमाही में बढ़कर 12,646 करोड़ रुपये हो गई, जो 2023-24 की समान तिमाही में 11,555 करोड़ रुपये रही थी।

कंपनी ने चौथी तिमाही में कुल 11,02,934 गाड़ियां बेचीं, जबकि वित्त वर्ष 2023-24 की जनवरी-मार्च अवधि में उसने 10,68,576 वाहन बेचे थे।

घरेलू बाजार में कंपनी की बिक्री सात प्रतिशत घटकर 6,13,248 इकाई रही, जो वित्त वर्ष 2023-24 की इसी अवधि में 6,57,330 इकाई रही थी। हालांकि, कंपनी का निर्यात मार्च तिमाही में बढ़कर 4,89,686 इकाई हो गया, जो 2023-24 की समान तिमाही में 4,11,246 इकाई था।

पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी का शुद्ध लाभ पांच प्रतिशत गिरकर 7,325 करोड़ रुपये रहा है, जो 2023-24 में 7,708 करोड़ रुपये रहा था। पिछले वित्त वर्ष में कंपनी की आमदनी बढ़कर 50,995 करोड़ रुपये हो गई, जो 2023-24 में 44,870 करोड़ रुपये थी।

बजाज ऑटो ने कहा कि पिछले वित्त वर्ष में उसकी कुल बिक्री सात प्रतिशत बढ़कर 46,50,966 इकाई हो गई, जबकि वित्त वर्ष 2023-24 में यह 43,50,933 इकाई थी।

कंपनी के निदेशक मंडल ने 210 रुपये प्रति शेयर के अंतिम लाभांश को मंजूरी दी है।

भाषा अनुराग अजय

अजय

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles