32.3 C
Jaipur
Sunday, July 13, 2025

सूरत हवाई अड्डे के रनवे के पास आग लगने से तीन उड़ानों का मार्ग परिवर्तित, आग बुझाई गई

Newsसूरत हवाई अड्डे के रनवे के पास आग लगने से तीन उड़ानों का मार्ग परिवर्तित, आग बुझाई गई

सूरत, 29 मई (भाषा) सूरत अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के रनवे के पास सूखी घास में आग लगने के कारण बृहस्पतिवार दोपहर कम से कम तीन घरेलू उड़ानों और एक हेलीकॉप्टर का मार्ग परिवर्तित किया गया, जबकि एक हेलीकॉप्टर समय पर उड़ान नहीं भर सका। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

हवाई अड्डा निदेशक एएन शर्मा ने बताया कि पक्षियों को दूर रखने के लिए हवाई अड्डा कर्मचारियों द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली गैस गन से निकली चिंगारी के कारण रनवे के पास घास में आग लग गई, जिसके कारण उड़ान परिचालन करीब डेढ़ घंटे तक प्रभावित रहा।

उन्होंने कहा, ‘‘ घटना दोपहर करीब डेढ़ बजे हुई, जब हमारे गैस गन से निकली चिंगारी के कारण रनवे के पास घास में आग लग गई। तेज हवाओं के कारण आग तेजी से फैल गई। हमारी पांच दमकल गाड़ियों के साथ ही सूरत नगर निगम की दो अग्निशमन गाड़ियों को भी आग बुझाने के लिए लगाया गया।’’

शर्मा ने बताया, ‘‘ आग पर डेढ़ घंटे में काबू पा लिया गया। आग के कारण दो उड़ानों को अहमदाबाद और एक को वडोदरा हवाई अड्डे पर भेजा गया। बिना यात्रियों वाले एक हेलीकॉप्टर को भी दूसरे स्थान पर उतरने का निर्देश दिया गया। सूरत हवाई अड्डे से दिल्ली जाने वाली एक उड़ान भी देरी से रवाना हुई।’’

भाषा शोभना माधव

माधव

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles