33.8 C
Jaipur
Friday, July 25, 2025

सीडीएस जनरल चौहान 30 मई से एक जून तक सिंगापुर की यात्रा पर रहेंगे, शांगरी-ला वार्ता में हिस्सा लेंगे

Newsसीडीएस जनरल चौहान 30 मई से एक जून तक सिंगापुर की यात्रा पर रहेंगे, शांगरी-ला वार्ता में हिस्सा लेंगे

(फाइल फोटो सहित)

नयी दिल्ली, 29 मई (भाषा) प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान 30 मई से एक जून तक सिंगापुर की यात्रा करेंगे। अपनी यात्रा के दौरान वह एशिया के प्रमुख रक्षा एवं सुरक्षा शिखर सम्मेलन शांगरी-ला वार्ता में भाग लेंगे और कई देशों के सैन्य नेतृत्व के साथ बैठक भी करेंगे।

रक्षा मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि इस कार्यक्रम में 40 देशों के नेता हिंद-प्रशांत सुरक्षा चुनौतियों पर चर्चा करेंगे।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि यह सम्मेलन रक्षा सहयोग को सशक्त करने, आपसी सुरक्षा हितों पर विचार करने और हिंद-प्रशांत क्षेत्र में भारत की रणनीतिक भागीदारी को बढ़ाने के लिए एक मंच प्रदान करेगा।

‘इंटरनेशनल इंस्टीटयूट फॉर स्टैटजिक अफेयर्स’ द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित शांगरी-ला वार्ता, विश्व भर के रक्षा मंत्रियों, सैन्य प्रमुखों, नीति निर्माताओं और सामरिक विशेषज्ञों को एक साथ लाती है।

बयान में कहा गया कि जनरल चौहान शांगरी-ला वार्ता के 22वें संस्करण में सम्मिलित होने के लिए 30 मई से एक जून तक सिंगापुर के दौरे पर रहेंगे।

जनरल अनिल चौहान अपने दौरे में आस्ट्रेलिया, यूरोपीय संघ, फ्रांस, जर्मनी, इंडोनेशिया, जापान, नीदरलैंड, न्यूजीलैंड, फिलीपीन, सिंगापुर, ब्रिटेन और अमेरिका सहित कई देशों के रक्षा बलों के प्रमुखों और वरिष्ठ सैन्य नेतृत्व से द्विपक्षीय बैठक करेंगे।

सीडीएस जनरल चौहान शैक्षणिक जगत, ‘थिंक टैंक’ और शोधकर्ताओं को संबोधित करेंगे तथा ‘‘भविष्य के युद्ध और युद्धकला’’ विषय पर संबोधित करेंगे। चौहान कार्यक्रम के तहत विशेष सत्रों में भी भागीदारी करेंगे और ‘‘भविष्य की चुनौतियों के लिए रक्षा नवाचार समाधान’’ विषय पर अपने विचार व्यक्त करेंगे।

भाषा आशीष धीरज

धीरज

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles