28.9 C
Jaipur
Wednesday, July 16, 2025

तेलंगाना : सीआईडी ​​ने गुर्दा प्रत्यारोपण रैकेट का भंडाफोड़ कर दो लोगों को गिरफ्तार किया

Newsतेलंगाना : सीआईडी ​​ने गुर्दा प्रत्यारोपण रैकेट का भंडाफोड़ कर दो लोगों को गिरफ्तार किया

हैदराबाद, 29 मई (भाषा) तेलंगाना पुलिस ने मानव अंगों की तस्करी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के दो प्रमुख आरोपियों को तमिलनाडु से गिरफ्तार किया है। तेलंगाना पुलिस के अपराध जांच विभाग (सीआईडी) ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

यह मामला जनवरी में यहां एक निजी अस्पताल में गुर्दा प्रत्यारोपण रैकेट का भंडाफोड़ होने से जुड़ा हुआ है।

तेलंगाना सीआईडी की ​​महानिदेशक शिखा गोयल ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि इस मामले में 13 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है, सीआईडी ​​की एक विशेष टीम ने 26 मई को चेन्नई में दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और उन्हें ट्रांजिट रिमांड पर हैदराबाद लाया गया।

उन्होंने कहा कि आरोपियों ने तमिलनाडु के निर्दोष और आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्तियों को रोजगार का झूठा वादा करके निशाना बनाया। पीड़ितों को तस्करी कर हैदराबाद ले जाया गया, जहां अन्य आरोपी व्यक्तियों की सहायता से अवैध गुर्दा प्रत्यारोपण किया जाता था।

भाषा रवि कांत रवि कांत माधव

माधव

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles