26.7 C
Jaipur
Friday, July 11, 2025

केरल के मुख्यमंत्री ने राजभवन के कार्यक्रम में गुरुमूर्ति को आमंत्रित करने पर राज्यपाल की आलोचना की

Newsकेरल के मुख्यमंत्री ने राजभवन के कार्यक्रम में गुरुमूर्ति को आमंत्रित करने पर राज्यपाल की आलोचना की

तिरुवनंतपुरम, 29 मई (भाषा) केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के सिलसिले में पिछले सप्ताह राजभवन में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करने के लिए आरएसएस विचारक एस गुरुमूर्ति को आमंत्रित करने पर बृहस्पतिवार को राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर की आलोचना की।

केरल राजभवन में 21 मई को आयोजित एक कार्यक्रम में गुरुमूर्ति के भाग लेने के बारे में पूछे गए सवाल पर विजयन ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘निश्चित रूप से, यह काफी अजीब कदम था। यह आरएसएस के किसी व्यक्ति द्वारा आयोजित समारोह जैसा था। हमारे राज्यपाल को ऐसा नहीं बनना चाहिए था।’’

गुरुमूर्ति को ‘‘ऑपरेशन सिंदूर: कैंडललाइट (मार्च) से ब्रह्मोस तक क्रांतिकारी परिवर्तन’’ विषय पर बोलने के लिए आमंत्रित किया गया था।

इससे पहले, केरल विधानसभा में विपक्ष के नेता (कांग्रेस) वीडी सतीशन ने भी आरएसएस विचारक को समारोह में आमंत्रित करने को लेकर राजभवन की कड़ी आलोचना की थी और गुरुमूर्ति पर अपने भाषण के दौरान पूर्व प्रधानमंत्रियों और पिछली केंद्र सरकारों के बारे में ‘अपमानजनक’ टिप्पणी करने का आरोप लगाया था।

सतीशन ने यह भी मांग की थी कि राज्य सरकार राज्यपाल के समक्ष अपना विरोध दर्ज कराए।

गुरुमूर्ति तमिल राजनीतिक पत्रिका ‘तुगलक’ के संपादक भी हैं।

राजभवन ने मुख्यमंत्री के बयान पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

भाषा राजकुमार अविनाश

अविनाश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles