26.7 C
Jaipur
Friday, July 11, 2025

अगले पांच साल में दुनिया की ‘इंटरनेट’ राजधानी होगा भारत: सिंधिया

Newsअगले पांच साल में दुनिया की ‘इंटरनेट’ राजधानी होगा भारत: सिंधिया

नयी दिल्ली, 29 मई (भाषा) दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारत अगले पांच साल में दुनिया की ‘डेटा’ (इंटरनेट) राजधानी बनने के लिए तैयार है।

भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के वार्षिक व्यापार शिखर सम्मेलन 2025 में सिंधिया ने कहा कि भारत को दुनिया भर में ‘डिजिटल-फर्स्ट’ अर्थव्यवस्था के रूप में देखा जाता है। इस ‘डिजिटल-फर्स्ट’ अर्थव्यवस्था का नेतृत्व दूरसंचार क्रांति कर रही है।

सिंधिया ने कहा, ‘‘मेरा मानना ​​है कि अगले पांच साल में भारत दुनिया की इंटरनेट राजधानी बन जाएगा।’’

मंत्री ने कहा कि दूरसंचार ग्राहक आधार एक दशक पहले 80 करोड़ था जो बढ़कर अब 1.2 अरब पर पहुंच गया है। इसके साथ दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल बाजार है। ब्रॉडबैंड उपयोगकर्ता आधार बढ़कर 94 करोड़ हो गया है।

सिंधिया ने कहा कि इसके साथ ही, ‘कनेक्टिविटी’ यानी संपर्क लागत और मोबाइल हैंडसेट की कीमतों में भारी गिरावट आई है। उन्होंने उन दिनों को याद किया जब शुल्क 16 रुपये प्रति मिनट तक थे।

मंत्री ने कहा, ‘‘जब हम डेटा की बात करते हैं, तो 11 साल पहले एक जीबी डेटा की कीमत 287 रुपये होती थी। आज एक जीबी डेटा की कीमत नौ रुपये है। संचार की लागत में 97 प्रतिशत की कमी आई है।’’

वैश्विक स्तर पर, भारत में ‘डेटा’ संचार की लागत दुनिया के औसत का पांच प्रतिशत है।

भाषा रमण अजय

अजय

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles