26.7 C
Jaipur
Friday, July 11, 2025

दिल्ली: मुख्यमंत्री और महापौर ने कश्मीरी गेट के पास महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण किया

Newsदिल्ली: मुख्यमंत्री और महापौर ने कश्मीरी गेट के पास महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण किया

नयी दिल्ली, 29 मई (भाषा) दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और महापौर राजा इकबाल सिंह ने बुधवार को वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती के अवसर पर कश्मीरी गेट के निकट कुदसिया बाग में उनकी भव्य प्रतिमा का अनावरण किया।

समारोह में मुख्यमंत्री गुप्ता ने कहा कि महाराणा प्रताप का जीवन वीरता, संघर्ष और देशभक्ति का प्रतीक है।

उन्होंने ‘असामाजिक तत्वों’ द्वारा उनकी प्रतिमा को तोड़े जाने की घटना की निंदा की और कहा कि दिल्ली की मौजूदा सरकार ‘हमारे नायकों का सम्मान करना जानती है’।

उन्होंने प्रतिमा को पुनः स्थापित करने के लिए दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) और महापौर सिंह के प्रयासों की भी सराहना की।

इस कार्यक्रम में उप महापौर जय भगवान यादव और एमसीडी आयुक्त अश्विनी कुमार सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

महापौर सिंह ने महाराणा प्रताप को ‘साहस, वीरता और स्वाभिमान’ का प्रतीक बताया।

भाषा

शुभम माधव

माधव

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles