26.5 C
Jaipur
Friday, August 1, 2025

लुधियाना पश्चिम विधानसभा उपचुनाव: आशु के नामांकन दाखिल करने के मौके पर कांग्रेस के कई नेता रहे मौजूद

Newsलुधियाना पश्चिम विधानसभा उपचुनाव: आशु के नामांकन दाखिल करने के मौके पर कांग्रेस के कई नेता रहे मौजूद

लुधियाना, 29 मई (भाषा) पंजाब में 19 जून को होने वाले लुधियाना पश्चिम विधानसभा उपचुनाव के लिए जब कांग्रेस उम्मीदवार भारत भूषण आशु ने बृहस्पतिवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया तो कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

इस मौके पर उपस्थित लोगों में प्रमुख रूप से पंजाब मामलों के प्रभारी, कांग्रेस महासचिव एवं छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग, अमेठी के सांसद किशोरी लाल शर्मा, अमृतसर सांसद गुरजीत सिंह औजला और विधायक राणा गुरजीत सिंह, परगट सिंह, अरुणा चौधरी और तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा शामिल थे।

इस अवसर पर बघेल ने विश्वास जताया कि हजारों पार्टी कार्यकर्ताओं की भारी प्रतिक्रिया देखकर यह स्पष्ट है कि कांग्रेस इस सीट पर रिकॉर्ड अंतर से जीत हासिल करेगी।

वडिंग ने सभा को संबोधित करते हुए आशु को बधाई दी और विश्वास जताया कि वह सीट जीतेंगे तथा यह राज्य में पार्टी के लिए एक नयी शुरुआत होगी। वडिंग ने पार्टी के कार्यकर्ताओं से पूरे दिल से काम करने की अपील की, जैसे वे अपना निजी चुनाव लड़ रहे हों। उन्होंने कहा, ‘‘आप में से हर कोई विधायक बनने जा रहा है। यह हर पार्टी कार्यकर्ता की जीत होगी।’’

आशु ने उन पर भरोसा जताने और उनका समर्थन करने के लिए केंद्र और राज्य दोनों ही पार्टी नेतृत्व का आभार व्यक्त किया।

विपक्षी दलों पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा, ‘हमारा अध्यक्ष हमारे साथ खड़ा है, अब आप (आम आदमी पार्टी) और भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) हमें बताएं कि उनके प्रदेश अध्यक्ष कहां हैं?’’

आशु की पत्नी ममता आशु ने उनके लिए डमी उम्मीदवार के तौर पर पर्चा दाखिल किया।

आप विधायक गुरप्रीत बस्सी गोगी की जनवरी में मृत्यु के बाद लुधियाना पश्चिम सीट खाली हो गई थी।

लुधियाना पश्चिम विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव 19 जून को होगा और मतगणना 23 जून को होगी।

भाषा अमित माधव

माधव

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles