33.8 C
Jaipur
Friday, July 25, 2025

उम्मीद है कि अमेरिका भारतीय छात्रों के वीजा आवेदनों पर योग्यता के आधार पर विचार करेगा: सरकार

Newsउम्मीद है कि अमेरिका भारतीय छात्रों के वीजा आवेदनों पर योग्यता के आधार पर विचार करेगा: सरकार

नयी दिल्ली, 29 मई (भाषा) भारत ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसे उम्मीद है कि अमेरिका भारतीय छात्रों के वीजा आवेदनों पर योग्यता के आधार पर विचार करेगा।

दरअसल अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन द्वारा नये छात्र वीजा साक्षात्कारों पर रोक लगाई गई है, जिसके बाद केन्द्र सरकार ने यह बात कही है।

अमेरिका के वीजा व्यवस्था में किए गए परिवर्तनों से भारत सहित विश्व भर के छात्रों में व्यापक अनिश्चितता पैदा हो गई है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने अपनी साप्ताहिक मीडिया ब्रीफिंग में कहा, ‘‘हमें छात्र वीजा मामलों पर अमेरिका के कुछ दिशानिर्देश की जानकारी हुई है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमने यह मुद्दा उठाया कि यद्यपि यह एक संप्रभु कार्य है फिर भी हम आशा करते हैं कि भारतीय छात्रों के आवेदन पर योग्यता के आधार पर विचार किया जाएगा और वे समय पर अमेरिका में अपने शैक्षणिक कार्यक्रमों में शामिल हो सकेंगे।’’

जायसवाल ने कहा कि विदेश में भारतीय छात्रों का कल्याण भारत सरकार की ‘‘सर्वोच्च प्राथमिकता’’ है। उन्होंने कहा, ‘हालांकि हम मानते हैं कि वीजा जारी करना एक संप्रभु कार्य है, लेकिन हमें उम्मीद है कि भारतीय छात्रों के आवेदन पर योग्यता के आधार पर विचार किया जाएगा।’

जयसवाल ने कहा कि 2023-24 में करीब 3,30,000 भारतीय छात्र अमेरिका में थे।

विदेश सचिव विक्रम मिसरी की अमेरिका की मौजूदा यात्रा के बारे में जयसवाल ने कहा कि उन्होंने अहम और उभरती प्रौद्योगिकियों में भारत-अमेरिका सहयोग को आगे बढ़ाने के लिए अवर सचिव जेफरी केसलर से मुलाकात की।

मिसरी ने 21वीं सदी के लिए ‘भारत-अमेरिका कॉम्पैक्ट’ पर अंतर-एजेंसी चर्चा के लिए एक प्रतिनिधिमंडल का भी नेतृत्व किया जिसमें उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शामिल थे।

भाषा शोभना वैभव

वैभव

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles