चंडीगढ़, 30 मई (भाषा) पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब जिले में शुक्रवार को एक पटाखा निर्माण और पैकेजिंग इकाई में हुए धमाके में पांच प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
लंबी के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) जसपाल सिंह ने बताया कि यह धमाका श्री मुक्तसर साहिब जिले में सिंहावाली-कोटली रोड पर स्थित दो मंजिला फैक्टरी में हुआ।
उन्होंने बताया कि धमाके के पीछे के कारणों की जांच की जा रही है।
भाषा राखी प्रशांत
प्रशांत