28.9 C
Jaipur
Thursday, August 14, 2025

प्रधानमंत्री मोदी बिहार में 48,520 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे

Newsप्रधानमंत्री मोदी बिहार में 48,520 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे

पटना, 30 मई (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को बिहार के काराकाट में 48,520 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

राज्य के दो दिवसीय दौरे पर बृहस्पतिवार को पटना पहुंचे प्रधानमंत्री काराकाट में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार, ‘‘प्रधानमंत्री काराकाट में 48,520 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। क्षेत्र में बिजली के बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देते हुए वह औरंगाबाद जिले में 29,930 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली नबीनगर सुपर थर्मल पावर परियोजना के द्वितीय चरण (3 गुणा 800 मेगावाट) की आधारशिला रखेंगे, जिसका उद्देश्य बिहार और पूर्वी भारत के लिए ऊर्जा सुरक्षा सुनिश्चित करना है।’’

आधिकारिक सूचना में कहा गया है कि इससे औद्योगिक विकास को बढ़ावा मिलेगा, रोजगार के अवसर पैदा होंगे और क्षेत्र में सस्ती बिजली उपलब्ध होगी।

इसके अलावा, क्षेत्र में सड़क अवसंरचना और संपर्क को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच)-119ए के पटना-आरा-सासाराम खंड को चार लेन का बनाने, वाराणसी-रांची-कोलकाता राजमार्ग (एनएच-319बी) और रामनगर-कच्ची दरगाह खंड (एनएच-119डी) को छह लेन का बनाने तथा बक्सर और भरौली के बीच एक नए गंगा पुल के निर्माण सहित विभिन्न सड़क परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। ये परियोजनाएं राज्य में निर्बाध ‘हाई-स्पीड कॉरिडोर’ बनाने के साथ-साथ व्यापार और क्षेत्रीय संपर्क को बढ़ावा देंगी।

आधिकारिक सूचना के अनुसार प्रधानमंत्री एनएच 22 के पटना-गया डोभी खंड के चार लेन के सड़क निर्माण कार्य का भी उद्घाटन करेंगे, जिसकी लागत करीब 5,520 करोड़ रुपये है। वह एनएच 27 पर गोपालगंज शहर में ‘एलिवेटेड हाईवे’ के चार लेन के निर्माण और ग्रेड सुधार का भी उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा, प्रधानमंत्री सोन नगर-मोहम्मद गंज के बीच 1,330 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली तीसरी रेल लाइन को भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

प्रधानमंत्री ने बृहस्पतिवार को पटना हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया और शहर के बाहरी इलाके में बिहटा हवाई अड्डा पर नए असैन्य परिसर (सिविल एन्क्लेव) की आधारशिला रखी। पटना में जय प्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर नया यात्री टर्मिनल 1,200 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है, जबकि बिहटा हवाई अड्डा पर असैन्य परिसर 1,410 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया जाएगा।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की बिहार इकाई के प्रवक्ता नीरज कुमार ने शुक्रवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘यह बिहार के लिए ऐतिहासिक दिन होगा क्योंकि प्रधानमंत्री शुक्रवार को काराकाट में 48,520 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और राष्ट्र को समर्पित करेंगे। प्रधानमंत्री के दौरे ने आगामी विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भर दिया है।’’

प्रधानमंत्री ने बृहस्पतिवार शाम पटना में एक विशाल रोड शो का नेतृत्व भी किया, जो पटना हवाई अड्डे के पास अरण्य भवन से शुरू हुआ और लगभग चार किलोमीटर दूर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश कार्यालय में समाप्त हुआ। यात्रा में एक घंटे से अधिक समय लगा क्योंकि प्रधानमंत्री का वाहन मंद गति से चल रहा था।

प्रधानमंत्री ने बृहस्पतिवार को राज्य के भाजपा नेताओं को आगामी विधानसभा चुनावों में जीत का मंत्र भी दिया। शाम को उन्होंने पटना में पार्टी के बीरचंद पटेल मार्ग कार्यालय में करीब एक घंटा बिताया, उसके बाद वह उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के आवास पर एक निजी समारोह में भाग लेने के लिए रवाना हुए जहां से वे राजभवन में रात्रि विश्राम के लिए चले गए।

बाद में उपमुख्यमंत्री ने ‘स्ट्रैंड रोड’ स्थित उनके आवास पर ली गई प्रधानमंत्री की तस्वीरें साझा करते हुए कहा, ‘‘यह सभी पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए अविस्मरणीय क्षण था’’। उपमुख्यमंत्री सिन्हा के बेटे के विवाह समारोह से जुड़े कार्यक्रम के सिलसिले में मोदी वहां गए थे।

भाषा सुरभि प्रशांत

प्रशांत

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles