33.8 C
Jaipur
Saturday, July 26, 2025

मिजोरम : लगातार हो रही बारिश के कारण आइजोल में स्कूल बंद

Newsमिजोरम : लगातार हो रही बारिश के कारण आइजोल में स्कूल बंद

आइजोल, 30 मई (भाषा) मिजोरम में लगातार हो रही बारिश के कारण राज्य के विभिन्न हिस्सों में भूस्खलन हो जाने से आइजोल जिले में शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन भी स्कूल बंद रहे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

पहाड़ी राज्य में बुधवार से लगातार बारिश हो रही है।

आइजोल के उपायुक्त और जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष लालहरियातपुइया द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, “पिछले कई घंटों से आइजोल जिले में हो रही भारी बारिश के कारण सभी स्कूलों को शुक्रवार को अवकाश घोषित करने के निर्देश दिए गए हैं।”

लॉन्गतलाई जिले में 112.50 मिमी बारिश हुई, इसके बाद सेरछिप में 70 मिमी, कोलासिब में 63.70 मिमी जबकि आइजोल में 63.60 मिमी बारिश हुई।

राज्य आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आइजोल क्षेत्र और राज्य के अन्य हिस्सों में भूस्खलन हुआ है, जिससे कुछ स्थानों पर राजमार्ग अवरुद्ध हो गए हैं। हालांकि इन घटनाओं में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

उन्होंने बताया कि असम और मणिपुर की सीमा के पास आइजोल जिले के मौचर गांव में शुक्रवार को सुबह भूस्खलन के कारण एक इमारत बह गई। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईडीएम) ने 29 मई से एक जून तक अत्यधिक भारी वर्षा, गरज के साथ तूफान और तेज हवाएं चलने का अनुमान लगाया है।

भाषा योगेश मनीषा

मनीषा

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles