26.2 C
Jaipur
Sunday, July 27, 2025

शिमला में शुक्रवार सुबह ओलावृष्टि और भारी बारिश

Newsशिमला में शुक्रवार सुबह ओलावृष्टि और भारी बारिश

शिमला, 30 मई (भाषा) हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में शुक्रवार सुबह ओलावृष्टि के बाद भारी बारिश हुई जिससे स्कूली बच्चों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

घने काले बादल आसमान पर छा गए जिससे हाथ भर दूर का भी दिखाई देना मुश्किल हो गया और वाहनों को हेडलाइट जलाकर धीमी गति से चलना पड़ा।

करीब सात बजकर 20 मिनट पर शुरू हुई लगभग 40 मिनट की बारिश के कारण शिमला शहर में जगह-जगह नालियां जाम हो गईं और सड़कों पर कचरा फैल गया।

कक्षा छह की छात्रा अंजलि ने बताया, ‘‘स्कूल बस देर से आई। मैं बस का इंतजार करते हुए पूरी तरह भीग गई।’’

सोलन और मंडी जिलों में भी भारी बारिश दर्ज की गई।

स्थानीय मौसम विभाग ने शुक्रवार सुबह पूर्वानुमान जारी करते हुए कहा कि अगले तीन घंटों के दौरान बिलासपुर, सोलन, शिमला, सिरमौर, ऊना, हमीरपुर और मंडी जिलों में कई स्थानों पर गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम वर्षा और 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है।

कुछ एक स्थानों पर भारी बारिश और ओलावृष्टि होने की भी संभावना हैं।

भाषा

राखी नरेश

नरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles