30.2 C
Jaipur
Tuesday, July 8, 2025

प्रधानमंत्री मोदी से मिले क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी

Newsप्रधानमंत्री मोदी से मिले क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी

(फोटो सहित)

पटना, 30 मई (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से शुक्रवार को बिहार के प्रतिभाशाली क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी ने मुलाकात की जो हाल में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में शतक बनाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ‘एक्स’ हैंडल पर पटना हवाई अड्डे पर सूर्यवंशी के साथ मुलाकात की तस्वीरें साझा कीं।

प्रधानमंत्री राज्य के दो दिवसीय दौरे पर आए थे।

प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा, ‘‘पटना हवाई अड्डे पर युवा क्रिकेट खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी और उनके परिवार से भेंट हुई। उनके क्रिकेट कौशल की पूरे देश में प्रशंसा हो रही है। उनके भविष्य के प्रयासों के लिए मेरी शुभकामनाएं।’’

मार्च में 14 साल के हुए सूर्यवंशी बिहार के समस्तीपुर जिले के रहने वाले हैं।

भाषा आशीष नमिता

नमिता

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles