जौनपुर (उप्र), 30 मई (भाषा) उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में शुक्रवार को एक तेज रफ्तार बेकाबू बस के डिवाइडर से टकराकर पलट जाने से उस पर सवार पांच यात्रियों की मौत हो गयी तथा 15 घायल हो गये।
पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ ने बताया कि हादसा बक्शा थाना क्षेत्र के कुल्हनामऊ गांव के पास हुआ। लखनऊ-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक तेज रफ्तार बस डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गई। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू कर दिया।
उन्होने बताया कि इस दुर्घटना में पांच यात्रियों की मौत हो गई। मृतकों में संध्या (24), नीमा देवी (60), कालीचरन (36), सुशीला देवी (55) और राजनाथ गौतम (60) शामिल हैं। घटना में 15 लोग घायल भी हुए हैं, जिनमें से पांच की हालत गम्भीर बतायी जाती है। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये गये हैं।
भाषा सं. सलीम सुरेश
सुरेश