बालासोर (ओडिशा) 30 मई (भाषा) दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर मंडल में दो चलती ट्रेनों पर कथित रूप से पथराव करने के आरोप में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने शुक्रवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया और दो किशोरों को पकड़ा है।
आरोपियों में ओडिशा के बस्ता थाना अंतर्गत हल्दीपाड़ा निवासी सत्यनारायण साहू (26) और पश्चिम बंगाल के दो नाबालिग शामिल हैं।
अधिकारियों के अनुसार, वंदे भारत एक्सप्रेस और धौली एक्सप्रेस जब हावड़ा-पुरी मार्ग पर चल रही थीं तो इन लोगों ने ट्रेनों पर पथराव किया।
साहू पर रेलवे अधिनियम 1989 की धारा 153 के तहत मामला दर्ज किया गया।
आरपीएफ ने बताया कि उसने कबूल किया है कि वह आदतन अपराधी है और ट्रेन के गेट के पास खड़े यात्रियों का सामान चुराने और मोबाइल फोन छीनने में संलिप्त रहता है।
दोनों किशोरों को पश्चिम बंगाल में हिजली स्टेशन के पास आरपीएफ कर्मियों ने पकड़ा।
उन्होंने भी अपने माता-पिता के सामने कबूल किया कि वे चलती ट्रेनों पर पत्थर फेंकने में शामिल थे।
दक्षिण पूर्वी रेलवे की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि उन्हें बाल सुधार गृह भेज दिया गया है।
भाषा
शुभम मनीषा
मनीषा