27 C
Jaipur
Sunday, July 13, 2025

आधुनिक सुविधाओं के साथ शानदार व आरामदायक यात्रा अनुभव प्रदान करती हैं ‘नमो भारत’ ट्रेनें

Newsआधुनिक सुविधाओं के साथ शानदार व आरामदायक यात्रा अनुभव प्रदान करती हैं ‘नमो भारत’ ट्रेनें

नयी दिल्ली, 30 मई (भाषा) दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर पर वर्तमान में दौड़ रही ‘नमो भारत’ ट्रेनें यात्रियों को आधुनिक सुविधाओं के जरिये आरामदायक और सुखद यात्रा का अनुभव प्रदान कर रही हैं।

इन आधुनिक सुविधाओं में भारत में पड़ने वाली गर्मी को ध्यान में रखते हुए तैयार की गयी वातानुकूलन प्रणाली और चुनिंदा दरवाजे खोलने वाली प्रणाली भी शामिल है।

यात्रियों की सुविधा को बेहतर बनाने के लिए ट्रेनों को एक उन्नत प्रणाली से लैस बनाया गया है, जिसमें यात्री के बटन दबाने पर ही दरवाजे खुलते हैं।

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) ने एक बयान में बताया कि भारत में पहली बार पेश किया गया यह ‘पैसेंजर कंट्रोल मोड’ डिब्बे के अंदर ठंडक को बनाए रखने में मदद करता है और ऊर्जा की खपत को काफी कम करता है। प्रत्येक डिब्बे में दो उच्च क्षमता वाली एचवीएसी (हीटिंग, वेंटिलेशन और एयर कंडीशनिंग) इकाइयां हैं, जो लगभग 25 डिग्री सेल्सियस के तापमान को बनाए रखने के लिए एक साथ काम करती हैं।

यह प्रणाली विभिन्न मौसमों के अनुकूल है, जिससे यात्रियों को गर्मी, सर्दी या मानसून में आराम मिलता है।

बयान के मुताबिक, “यह सुविधा राहत देने वाली है, खास तौर पर गर्मियों के उन महीनों के दौरान जब सड़क पर यात्रा करने वाले लोगों को अक्सर गर्मी और धूल का सामना करना पड़ता है। ‘नमो भारत’ ट्रेनों के अंदर स्वच्छ, जलवायु-नियंत्रित वातावरण विद्यार्थियों, कार्यालय जाने वालों, महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक पसंदीदा विकल्प साबित हो रहा है।”

बयान में बताया गया कि इसके अलावा स्टेशनों में प्रीमियम लाउंज में आराम के लिए बड़े पंखे लगे हैं और यात्रियों को मुफ्त में स्वच्छ व शुद्ध पेयजल उपलब्ध है। ‘सेमी-हाई-स्पीड’ ट्रेनें वर्तमान में दिल्ली के न्यू अशोक नगर से मेरठ साउथ तक 55 किलोमीटर की दूरी पर चलती हैं, जिसमें 11 स्टेशन शामिल हैं, न्यू अशोक नगर, आनंद विहार (भूमिगत), साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई, दुहाई डिपो, मुरादनगर, मोदी नगर साउथ, मोदी नगर नॉर्थ और मेरठ साउथ।

बयान के मुताबिक, एनसीआरटीसी इस वर्ष के अंत में निर्धारित समय सीमा के भीतर दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर पर ट्रेन चलाने के लिए काम कर रहा है।

भाषा जितेंद्र मनीषा

मनीषा

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles