28.6 C
Jaipur
Tuesday, July 22, 2025

इंग्लैंड लायंस के खिलाफ लंच तक भारत ए के दो विकेट पर 86 रन

Newsइंग्लैंड लायंस के खिलाफ लंच तक भारत ए के दो विकेट पर 86 रन

कैंटरबरी (इंग्लैंड), 30 मई (भाषा) करुण नायर और सरफराज खान ने इंग्लैंड लायंस के गेंदबाजों का डटकर सामना किया जिससे भारत ए ने शुक्रवार को यहां चार दिवसीय अनधिकृत टेस्ट के पहले दिन लंच तक दो विकेट पर 86 रन बना लिए।

नायर 26 और सरफराज 17 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं। इंग्लैंड लायंस के तेज गेंदबाजों ने अभिमन्यु ईश्वरन (08) और यशस्वी जायसवाल (24 रन, 55 गेंद) के विकेट जल्दी झटक लिए जिसके बाद नायर और सरफराज क्रीज पर बहुत सहज दिखे।

भारत ए ने पहला विकेट कप्तान ईश्वरन के रूप में गंवाया जो बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जोश हुल की गेंद पर पगबाधा आउट हुए।

जायसवाल अपने आउट होने के तरीके से बहुत निराश होंगे। वह एक घंटे तक क्रीज पर ज्यादातर समय इंग्लैंड के गेंदबाजों के सामने सहज होकर खेल रहे थे लेकिन तेज गेंदबाज एडी जैक की गेंद को ड्राइव करने के प्रयास में कप्तान जेम्स रियू के हाथों लपके गए।

करुण ने हालांकि कवर पर कुछ दर्शनीय शॉट लगाए और सरफराज ने भी इंग्लैंड लांयस के गेंदबाजों का अच्छी तरह सामना किया जिससे दोनों लंच तक तीसरे विकेट के लिए 35 रन जोड़ चुके थे।

भाषा नमिता मोना

मोना

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles